निजी पैथालाजी के खिलाफ चलेगा अभियान छह सेन्टरों को किया जायेगा सील
रिपोर्ट_ रामलाल साहनी
स्वतंत्र प्रभात, मीरजापुर
मीरजापुर । निर्जी पैथालीजी सेन्टरों के मनमानी ढंग से पैसा वसूलने को लेकर जिले में शनिवार को अभियान चलाया जायेगा। इस आशय की जानकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ओझा ने दी।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि नगर में इस समय तमाम निजी सेन्टरों की शिकायत लगातार मिलने के कारण विभाग की ओर से 02 दिसम्बर को नगर के तमाम सेन्टरों को विभाग की टीम द्वारा चेक करने के साथ ही दोषी पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही करने का काम किया जायेगा यदि सेन्टर अगर फर्जी तरीके से चलाया जा रहा है तो उनको जेल भी भेजा जायेगा।
रमईपट्टी, मिशन कपाउण्ड, तहसीलरोड स्थित चार सेन्टर, तरकापुर मस्जिद के पास स्थित एएफ पैथालाजी सेन्टर जो बिना रजिस्टेशन के ही संचालित किया जा रहा है उसको बन्द कर इलाके की पुलिस द्वारा तत्काल भेज दिया जायेगा। इस सेन्टर संचालक मालिकों को पहले ही विभाग द्वारा पत्र जारी कर यह निर्देशित किया गया था कि वह कागजात सहित विभाग के समक्ष प्रस्तुत हो लेकिन इन लोगों के आदेश की अवहेलना किया है इसलिए विभाग के द्वारा कार्यवाही करने का फैसला लिया गया है।
Comment List