सेवरही : ऑपरेशन क्लीन अभियान में 22 वाहनों की हुई नीलामी

छोटे बड़े वाहनों की नीलामी से कुल धन 2,54,300/- लाख की हुई आय

सेवरही : ऑपरेशन क्लीन अभियान में 22 वाहनों की हुई नीलामी

ब्यूरो प्रमुख - प्रमोद रौनियार

कुशीनगर।  पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा आपरेशन क्लीन अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने मालखानों में लावारिस व मोटर अधिनियम के अन्तर्गत कई वर्षो से निरुद्ध वाहनों का यथाशीघ्र नियमानुसार निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।

IMG-20231130-WA0055

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व उपजिलाधिकारी तमकुहीराज के द्वारा नीलामी की तिथि निर्धारण के क्रम में नायब तहसीलदार सुनील सिंह तमकुहीराज एवं क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में थाना सेवरही के माल मुकदमाती से संबंधित 22 छोटे बड़े दाखिल वाहन माल मुकदमाती निस्तारण अभियान में वाहनों की नीलामी प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय नरायण राय अपराध निरीक्षक अनिल सिंह यादव व0उ0नि0 राजेन्द्र सिंह यादव हे0मो0 रामप्रीत गौड़ थाना सेवरही की उपस्थिति में नीलामी की प्रकिया आज गुरुवार को की गयी। जिसमें कुल 2,54,300/- रु0 (दो लाख चौवन हजार तीन सौ रुपये) की आय प्राप्त हुई। 

नीलामी के दौरान सुनील सिंह नायब तहसीलदार तमकुहीराज एसएचओ दिग्विजय नरायण राय निरीक्षक अपराध अनिल सिंह यादव व0उ0नि0 राजेन्द्र सिंह यादव हे0मो0 रामप्रीत गौड़ का0मु0 सत्यप्रकाश तिवारी कमलेश गुप्ता जितेन्द्र प्रसाद अमन कुमार थाना सेवरही उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024