बच्चा चोरी करने वाला मिशन हास्पिटल हुआ सीज
धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर ने नवजात शिशु को बेचकर किया शर्मसार
पचपेड़वा पुलिस ने नवजात शिशु को सकुशल बरामद कर किया मां के हवाले
बलरामपुर से ब्यूरो चीफ रमेश यादव की खास रिपोर्ट
स्वतंत्र प्रभात
पचपेडवा/बलरामपुर
मिशन अस्पताल एवं जच्चा बच्चा सर्जिकल केंद्र पचपेड़वा में फर्जी तरीके से चलाए जाने,डिलेवरी के बाद बच्चा को गायब कर बेचने का आरोप प्रसूता द्वारा थाने पर तहरीर बी यू एम एस डाक्टर द्वारा आपरेशन कर बच्चे को गायब करने का आरोप लगा जिसे पचपेड़वा पुलिस द्वारा गंभीरता से लेते हए मुकदमा पंजीकृत करते हुए बच्चा बरामद करने के बाद स्वास्थ्य विभाग के जिले की टीम बुधवार को पचपेडवा में आकर मिशन अस्पताल को सीज कर दिया
इस अवसर पर एडिशनल सी एम ओ जय प्रकाश के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम डाक्टर विजय कुमार अधीक्षक, लिपिक मोहनलाल जायसवाल, थानाध्यक्ष अवधेश राज सिंह एवं पुलिस टीम ने हास्पिटल को सीज कर एक अन्य नर्सिंग होम अन्नया हास्पिटल की जांच किया जो फर्जी पाया गया, एडिशनल सी एम ओ ने हास्पिटल को नोटिस जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के छापेमारी से पचपेड़वा में हड़कंप मच गया। नवजात बच्चे को बेचने की खबर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

Comment List