कुशीनगर : विकसित भारत संकल्प यात्रा पर निकली एलईडी प्रचार वाहन
शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करना विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है- डीएम
कुशीनगर। "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी वाहन शनिवार को प्रातः 10:30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से सांसद विजय कुमार दुबे के साथ अन्य जनप्रतिनिधिगण, विधायकगण,जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर सांसद ने कहा केंद्र व राज्य सरकार की प्रचार वाहन के माध्यम से समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा ताकि उसका लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को मिले, उन्होने कहा कि सभी वैन पर अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है ताकि मामले लंबित न रहें। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन की सुविधाएं , आवश्यक वित्त पोषण सुविधाएं,एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेय जल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने एवं अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने का कार्य कैंप के माध्यम से किया जाएगा।
उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के सम्बन्ध में बताया कि प्रमुख योजनाओं का लाभ वंचित व असंतृप्त लोगों तक पहुंचाना है, इसके लिए जन सामान्य को जागरूक करते हुए योजनाओं की जानकारी एकत्रित करने के साथ साथ योजनाओं से लाभान्वित करना है।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्य योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड ,पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन सहित अटल पेंशन आदि योजनाओं से वंचित पात्र लाभार्थियों को जोड़ते हुए लाभान्वित किए जाने का कार्य किया जाएगा।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करना तथा जिन पात्र लाभार्थियों को अभी तक योजनाओं का लाभ नहीं मिला है उन्हें लाभान्वित करना विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।ग्रामीण क्षेत्रों के अलावे शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना ,पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया स्टैंड अप इंडिया, आयुष्मान भारत सहित कुल 17 योजनाओं हेतु अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उक्त सभी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी एवं ग्राम स्तरीय समिति का गठन करते हुए सभी विभागों द्वारा तैयारिया पूर्ण कर ली गई है।
मुख्य विकास अधिकारी गुंजन दिवेदी ने इस अवसर पर बताया कि उक्त समस्त कार्यक्रम हेतु विकास खंड स्तर पर बीडीओ को नोडल अधिकारी तथा एल ई डी वैन प्रभारी सहित कार्यक्रम की समस्त रूप रेखा सभी संबंधित को उपलब्ध करा दिए गए हैं, जो आज ही से प्रभावी है। इस अवसर पर विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय, विधायक हाटा मोहन वर्मा, विधायक रामकोला विनय प्रकाश गौड़ , विधायक सदर मनीष जायसवाल, नपाध्यक्ष पडरौना प्रतिनिधि मनीष जायसवाल पी डी जगदीश त्रिपाठी, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, बीएसए राम जीयावान मौर्य, डीसी मनरेगा राकेश त्रिपाठी, डीडीओ कल्पना मिश्र आदि जनपद स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें

Comment List