अर्घ्य देने के साथ ही सूर्य उपासना का महापर्व हर्षोल्लास संपन्न

नदी व पोखरों पर रहा विहंगम दृश्य

अर्घ्य देने के साथ ही सूर्य उपासना का महापर्व हर्षोल्लास संपन्न

रूद्रपुर, देवरिया। कार्तिक माह की छठी तिथि पर पढ़ने वाले सूर्य उपासना के महापर्व सूर्य षष्ठी पर अस्ताचल गामी सूर्य और उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हो गया। भगवान भास्कर की पूजा करने के लिए नदी, तालाबों तथा पोखरों के पास श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। जल स्रोतों के पास विहंगम छटा देखते ही बन रही थी। देवरिया जिले में विभिन्न तहसीलों के अंतर्गत छठ घाटों पर अभूतपूर्व भीड़ रही। प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए थे। नगर पंचायतों व ग्राम पंचायतों ने छठ घाटों पर प्रकाश व आवागमन की व्यवस्था की थी। कहीं  कहीं व्रती महिलाओं के साथ आने वाले परिजनों को गरमा गरम चाय भी पिलाई गई। कुछ जगह नेताओं ने व्रती महिलाओं में अगरबत्ती व फूलों का वितरण भी किया। छठ के त्यौहार को लेकर विगत एक सप्ताह से ही जोरों पर तैयारी चल रही थी। बाजारों में विभिन्न प्रकार के दुर्लभ फलों की आवक बढ़ गई।हालांकि फलों का मूल्य काफी महंगा रहा किंतु फिर भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। रुद्रपुर के बथुआ रिवर स्थित छठ घाट पर विहंगम दृश्य देखने को मिला। इस अवसर पर एसडीएम रत्नेश त्रिपाठी, सीओ अंशुमन श्रीवास्तव, कोतवाली प्रभारी महेंद्र चतुर्वेदी, अध्यक्ष सुधा निगम, भाजपा नेता छट्ठेलाल निगम, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा, मनमथ त्रिपाठी सहित तमाम नेतागण व सभासद व्रती महिलाओं के आव भगत में लग रहे। नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि छठे लाल निगम ने छठ की दउरी उठाकर घाट तक पहुंचाया। क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने छठ घाट पहुंचकर व्रती महिलाओं का आशीर्वाद लिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel