भांग की दुकान पर गाँजा बेच रहे दुकानदार को मिला क्लीन चिट

छापेमारी के दौरान दुकान पर गाँजा न मिलना लोगों में बना चर्चा का विषय

भांग की दुकान पर गाँजा बेच रहे दुकानदार को मिला क्लीन चिट

स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर।
 
बीते दिनों भाँग की दुकान पर गांजा बेचते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ था। जिस पर विभागीय कार्रवाई शिफ़र रह गई। वायरल वीडियो अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अरिया चौकी के नहर किनारे स्थित भांग की दुकान की बताई जा रही थी। आबकारी विभाग और पुलिस की ज्वाइन्ट टीम के द्वारा उक्त दुकान पर छापेमारी करने की बात सामने आई है। लेकिन छापेमारी के दौरान दुकान पर गांजा नहीं मिल सका।
 
  जिसके बाद दुकानदार को क्लीन चिट दे दिया गया। आखिर बड़ी बात यह है कि जब उक्त दुकानदार के द्वारा स्वयं वायरल वीडियो में कहा जा रहा है की उसके द्वारा तीन साल से गाँजा की बिक्री की जा रही है। जिसमें पच्चास रुपये से लेकर के दो सौ रुपये कीमत का गांजा की पुड़िया बेची जा रही है। दुकानदार के द्वारा वायरल वीडियो में कहा जा रहा जाकर पहले पीकर आईये फिर देखिए नशा करता है की नहीं अगर नशा नहीं हुआ तो हम दोगुना पैसा देंगे।
 
साथ ही उक्त दुकानदार की दुकान पर गांजा पीने की चिलम भी उपलब्ध वायरल वीडियो में बड़ी मात्रा में दिखाई दे रही है। लंबे समय से गांजे की बिक्री की बात  भी दुकानदार के द्वारा किए जाने  पर भी सवाल खड़े हो रहे है। आखिर क्या विभाग की मिलीभगत से यह कार्य किया जा रहा था। जिस पर अब तक विभाग की निगाहें नही पड़ सकी।
 
लगातार नशीला धुँआ बेचकर लोगो कि जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जाता रहा। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग और स्थानीय पुलिस ने छापेमारी किया और दुकान से गाँजा बरामद नही हो सका। यह बात किसी के गले से नीचे नहीं उतर रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel