रामकोला : अवैध कमला पसंद गुटका फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा

रामकोला : अवैध कमला पसंद गुटका फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा

कुशीनगर। जनपद के थाना रामकोला प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह उप निरीक्षक कन्हैया लाल यादव ,मृत्युंजय सिंह मुख्य आरक्षी राजनाथ सिंह लक्ष्मन सिंह आरक्षी वृजेश सिंह शिवा सिंह शुभेन्द्र उपध्याय शिवबदन यादव हिमान्सु सिंह जय हिन्द यादव जितेन्द्र कुमार महिला आरक्षी मोनिका सिंह द्वारा चन्दरपुर लक्षिया  के पास से थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा अवैध कारोबार में लिप्त सुरेश कुशवाहा पुत्र बसन्त कुशवाहा ग्राम चन्दरपुर बरवा छावनी, रामनगीना कुशवाहा पुत्र रामजीत कुशवाहा ग्राम कुसुम्हा टोला भगवानापुर, भानू प्रताप कुशवाहा पुत्र रामचन्दर कुशवाहा निवासी चन्दरपुर लक्षिया थाना रामकोला को गिरफ्तार कर उनके पास से 215 पैकेट जर्दा केपी डबल ब्लैक, 182 अदद कमला पसन्द खाली पैकेट रेपर, 16 किग्रा एक बोरी मे तैयार शुदा गुटखा, 9 किग्रा सुपारी कटी तथा गुटखा बनाने का अवैध उपकरण जिसकी कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर  थाना स्थानीय पर मु.अ.सं 460/23 धारा 419/420/467/468/ 471/473/486 भादवि व 63 कॉपी राईट एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel