श्री योगेश्वर ऋषिकुल इंटर कॉलेज ने भव्य बाल मेले का आयोजन किया
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित विद्यालय श्री योगेश्वर ऋषिकुल इंटर कॉलेज मेहंदी गंज में आयोजित बाल मेला का उद्घाटन दिनांक 4/11/2023 को मुख्य अतिथि संजय मिश्रा प्रधानाचार्य डी0ए0वी0 इंटर कॉलेज लखनऊ एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 गजेंद्र कुमार सिंह ने प्रात 11:00 बजे किया बाल मेले में छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था छात्रों ने अपने स्टाल रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजा रखे थे खाने पीने के समान एवं साज सज्जा के समान के अनेक स्टाल लगाए गए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 गजेंद्र कुमार मिश्रा ने सभी आए हुए अतिथियों एवं अगस्त को का स्वागत किया प्रधानाचार्य ने बाल मेले के भव्य आयोजन के लिए छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उत्साह वर्धन किया प्रधानाचार्य गजेंद्र कुमार मिश्रा के साथ आए हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने बाल मेले के भव्य आयोजन के लिए छात्रछात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उत्साहवर्धन किया।
प्रधानाचार्य डॉ0 गजेंद्र कुमार मिश्रा के साथ आए हुए अगस्त को ने बाल मेले का भ्रमण किया तथा छात्र-छात्राओं को भविष्य में इससे भी भव्य आयोजन के लिए प्रेरित करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। अंत में डॉ0 आर0के0 त्रिवेदी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आए हुए अतिथियों एवं विद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comment List