आल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन (ऐप्जा) के चीफ कोर्डिनेटर अनुराग सारथी के नेतृत्व में जनपद के समस्त पत्रकारो को एकत्र कर बैठक की गई

आल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन (ऐप्जा) के चीफ कोर्डिनेटर अनुराग सारथी के नेतृत्व में जनपद के समस्त पत्रकारो को एकत्र कर बैठक की गई

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव।

उन्नाव आल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन (ऐप्जा) द्वारा उन्नाव जनपद मुख्यालय पर पत्रकार साथियों के साथ बैठक कर पत्रकारों के विकास और साथ पर चर्चा की गई। बैठक में जनपद के हर क्षेत्र से पत्रकार साथी मौजूद रहे।

विकास खण्ड सिकंदपुर सरोसी के ब्लाक सभागार में मंगलवार को आल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन (ऐप्जा) के चीफ कोर्डिनेटर अनुराग सारथी के नेतृत्व में जनपद के समस्त पत्रकारो को एकत्र कर बैठक की गई।

बैठक में पत्रकारों के लिए हक की आवाज उठाने व समाज मे आवश्यक सुविधाओ की ओर सरकार द्वारा ध्यान न देने पर चर्चा हुई। पत्रकारो की संख्या बल बढ़ने के साथ ही उनके हो रहे अपमान के लिए ऐप्जा संगठन द्वारा उनकी आवाज बुलंद कर पत्रकारों के साथ खड़ा रहने का भरोसा दिलाया।

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद संगठन के चीफ को ऑर्डिनेटर अनुराग सारथी ने हर समय पत्रकारो के साथ खड़े रहते हुए उनकी लड़ाई को अपनी लड़ाई बना कर लड़ने का भरोसा दिलाया। इस दौरान जनपद की सभी तहसील क्षेत्रो से लगभग एक सैकड़ा पत्रकार मौजूद रहे।

विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात  Read More विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात 

जिसमे जिला पदाधिकारियों एवम जनपद की प्रत्येक तहसील ईकाई के पदाधिकारियों की घोषणा की गई। कार्यकम आयोजक जिला प्रतिनिधि अमन तिवारी सहित लखनऊ जोनल सिक्रेटरी दीपेश मिश्रा विशाल मिश्रा और अनूप अलर्ट के साथ तमाम साथी उपाष्ठित रहे।

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel