बेटियों के हाथ में रही थानों की कमान,बनी एक घण्टे के लिए थानेदार

बेटियों के हाथ में रही थानों की कमान,बनी एक घण्टे के लिए थानेदार

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव

उन्नाव। सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशन में मिशन शक्ति के तहत आज दिनाँक 11/10/2023 को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जनपद के थानों की कमान बेटियों के हाथ में सौंपी गई है।बेटियां थाना प्रभारी के तौर पर जन समस्याओं को सुनकर उनके तत्परता से निदान हेतु संबंधित को आदेशित कर रही हैं।

थाना अभिलेखों का अवलोकन सहित प्रभारी के समस्त दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन कर रही हैं। कार्यक्रम के तहत क्षेत्राधिकारी कार्यालय पुरवा में उम्मे आइमा, क्षेत्राधिकारी कार्यालय बीघापुर में तनु सिंह, थाना कोतवाली सदर एवं महिला थाना में आस्था श्रीवास्तव,

थाना मौरावां में कसक चौधरी ,थाना असोहा में मिथिलेश अग्निहोत्री ,थाना आसीवन में अंजली,थाना अचलगंज में सौंदर्या मिश्रा,थाना बीघापुर में प्रतीक्षा, थाना अजगैन में मांसी चौधरी, थाना गंगाघाट में श्वेता चंद्रा, थाना बांगरमऊ में श्रेया, थाना सोहरामऊ में उमाकान्ती आदि ने आज एक घण्टे के लिए थाना प्रभारी की कुर्सी संभाली।

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

इस अनूठी पहल से जहाँ एक तरफ क्षेत्रीय बेटियाँ आत्मविश्वास से लबरेज दिख रही हैं वही महिलाओं में विधिक जागरूकता का प्रसार भी हो रहा है। कार्यक्रम में समन्वयन में डा0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति का विशेष सहयोग रहा।

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel