पूर्व जिला पंचायत सदस्य की भूमि का रिकार्ड खंगालने पहुंची राजस्व टीम
बड़ी कार्रवाई की आशंका
रूद्रपुर, देवरिया। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को फतेहपुर के अभयपुर टोले में निर्मित पूर्व जिला पंचायत सदस्य मृतक प्रेम यादव के मकान व दरवाजे के जमीन का रिकॉर्ड खंगालने के लिए राजस्व टीम मंगलवार को पहुंच गई। एसडीएम के नेतृत्व में तहसीलदार, लेखपाल व कानगो ने मकान की भूमि व दरवाजे की नापी की। हालांकि इस मामले में कोई रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हो सकी है किंतु आशंका व्यक्त की जा रही है की दबंग किस्म का प्रेम यादव ग्राम सभा व खलिहान की जमीन पर ही अपना आलीशान मकान बनवाया था। यदि ऐसा हुआ तो फतेहपुर में बड़ी कार्रवाई की आशंका व्यक्त की जा रही है। कुछ लोगों का यहां तक कहना है कि यदि निर्माण अवैध मिला तो बुलडोजर भी चल सकता है। वहीं दूसरी तरफ मृतक सत्य प्रकाश दुबे के पुत्र देवेश दुबे ने पीपल के पेड़ में घंट बांधने के दौरान कहा कि प्रेम यादव ने अवैध भूमि पर मकान का निर्माण कराया है, लिहाजा उसके मकान पर बुलडोजर चलना चाहिए।
Comment List