ए.एन.एम कोर्स कराने के नाम पर धोखाधड़ी, मैनेजर पर मुकदमा
◆ जिला अस्पताल में लगाने पर मार्कसीट साबित हुई फर्जी
■ संवाददाता प्रमोद कुमार वर्मा
स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकर नगर। ए.एन.एम कोर्स कराने के नाम पर छात्राएं धोखाधड़ी का शिकार होने पर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामला आलापुर थानाक्षेत्र के एस. आर नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज अछती का है। छात्रा गायत्री देवी, अनीता देवी, ज्योति सिंह, अर्चना प्रजापति, निशा देवी, प्रियंका, ज्योति का आरोप है स्कूल के मैनेजर राकेश यादव ए. एन.एम का कोर्स करवाने के लिए सभी छात्रों का कुल 10 लाख रुपए ले लिया है।
तथा सभी छात्राओं को अपने विद्यालय का रसीद भी प्रदान किया है। छात्राओ का आरोप है जब कभी छात्राएं क्लास करने के लिए विद्यालय गई तो वहां 2-4 कमरे निर्माणाधीन मिले न तो कहीं पढ़ने की व्यवस्था था न ही बैठने की।तब मैनेजर राकेश यादव का फोन किया तो उनका कहना था की अभी विद्यालय निर्माणाधीन है जो अब्दुल कलाम ग्रुप आफ एजुकेशन से संबद्ध है। छात्राओं का यह भी आरोप है की कुछ छात्राओं को फर्जी मार्कशीट भी मैनेजर के द्वारा दिया गया। जिसे जिला अस्पताल में लगाने पर फर्जी साबित हुई।
इस दौरान जब मैनेजर राकेश यादव से संपर्क करना चाहा तो उनके मोबाइल स्विच ऑफ मिली तथा उनके घर जाने पर उनकी पत्नी मिलती है और कहती है कि वह दिल्ली गए हुए हैं इस तरह से सभी छात्राओं के साथ जालसाजी कर राकेश यादव तभी से फरार है। वहीं पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद आलापुर पुलिस स्कूल के मैनेजर राकेश यादव के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Comment List