खड्डा : पुलिस देख लग्जरी कार छोड़ भागे तस्कर,तलाशी में मिली अंतर्राजीय वाइन

खड्डा : पुलिस देख लग्जरी कार छोड़ भागे तस्कर,तलाशी में मिली अंतर्राजीय वाइन

शैलेश यदुवंशी

खड्डा,कुशीनगर।

पनियहवा से बगहा की ओर जा रहे अवैध शराब लदी लग्जरी कार को खड्डा पुलिस ने बरामद किया है बरामदगी के आधार पर पुलिस कार्यवाही में जुटी है। शनिवार को दोपहर लग्जरी कार वाहन संख्या बी आर 01 एफ वाई 4417 में हरियाणा निर्मित शराब लादकर दो अज्ञात तस्कर पनियहवा की ओर से बिहार की ओर जा रहे थे

इस दौरान मुखाबिर की सूचना पर खड्डा पुलिस ने वाहन का पीछा किया तो खुद को घिरता देख अज्ञात तस्कर शराब लदी लग्जरी कार रोड पर ही छोड़कर भाग गए पुलिस ने कार की तलाशी ली

स्वतंत्र प्रभात की खबर का बड़ा असर। लालापुर में अवैध खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने तोड़ा माफियाओं का पूरा नेटवर्क। Read More स्वतंत्र प्रभात की खबर का बड़ा असर। लालापुर में अवैध खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने तोड़ा माफियाओं का पूरा नेटवर्क।

तो कार से हरियाणा निर्मित मेगडॉल 88 अदद 180 एमएल शीशी 48 अदद 375 एमएल बोतल 57 अदद 750 एमएल बरामद कर बरामदगी के आधार पर आबकारी अधिनियम की धारा 60,63,72 व आईपीसी की धारा 419,420 के तहत अज्ञात अभियुक्तो के खिलाफ़ केस दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हैं।

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया, Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया,

बरामद करने वाली टीम में प्रभारी निरिक्षक खड्डा अशुतोष सिंह, आबकारी निरिक्षक अनिल कुमार सिंह, एसआई प्रमोद गौतम, हेड कांस्टेबल शशिकेश गोस्वामी, दीपू कुंवर रमेश चंद्र यादव धीरेंद्र सिंह,कृष्ण मौर्या, चंदन यादव, रणजीत यादव,चंद्रप्रकाश मिश्रा, अंकिता सिंह रहें।

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel