किसान यूनियन भानु कार्यकर्ताओ ने जनसमस्या के निस्तारण को लेकर बीडीओ पचपेड़वा को सौपा ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने आज ब्लॉक पचपेड़वा पर ब्लॉक अध्यक्ष आलम खान के नेतृत्व में मासिक किसान पंचायत/धरना का आयोजन कर जिला आधिकारी को संबोधित 8 सूत्रीय ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा है जिसमे नगर के समुदायिक स्वास्थ केंद्र में गन्दगी पेयजलापूर्ति व समुदायिक शौचालय में गन्दगी के साथ नगर पंचायत के द्वारा बनवाये गौशाला में गौ वँशो के न रखने ,पानी टँकी निर्माण में अनियमितता ,एससी के जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के साथ अन्य कई विषयों पर आधारित समस्याओं को लेकर एक 8 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित कर खण्ड विकास अधिकारी पचपेड़वा को सौपा गया और समस्या के सम्पूर्ण समाधान की मांग की गई है।
इस अवसर पर-
जिला उपाध्यक्ष राम सनेही, जिला प्रभारी सियाराम विश्वकर्मा, जिला प्रवक्ता गौतम प्रसाद ओझा, ब्लॉक सचिव सद्दाम कुरैशी नगर अध्यक्ष पचपेड़वा घनश्याम भारती, राजा राम, अब्बास ,सलमान सैफी, राधेश्याम यादव सहीत सैकड़ों कार्यकर्ताओ की उपस्थिति देखी गई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List