दिल्ली: उमराओ सिंह जेवेल्लर्स रॉबरी केस में बड़ा खुलासा, दो लोग हुए अरेस्ट 

दिल्ली: उमराओ सिंह जेवेल्लर्स रॉबरी केस में बड़ा खुलासा, दो लोग हुए अरेस्ट 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भोगल इलाके में आभूषण की एक दुकान से 20 करोड़ रुपये की डकैती के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। दिल्ली और छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ पुलिस ने बिलासपुर से दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनके पास से सोने और हीरों के करीब 18.5 किलोग्राम आभूषण बरामद किए गए हैं। बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि अपराध निरोधक तथा साइबर इकाई और बिलासपुर जिले में सिविल लाइन पुलिस थाने के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने बिलासपुर शहर में चोरी की कई घटनाओं की जांच के दौरान यह अभियान चलाया। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान लोकेश श्रीवास और शिवा चंद्रवंशी के तौर पर की गई है। लोकेश बिलासपुर में चोरी के सात मामलों में संलिप्त है। उन्होंने बताया कि श्रीवास के, छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में कवर्धा शहर में मौजूद होने की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने बुधवार को वहां छापा मारा और चंद्रवंशी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 23 लाख रुपये कीमत के आभूषण बरामद किए। उन्होंने कहा कि इस बीच श्रीवास फरार हो गया।

 उन्होंने बताया कि टीम ने इसके बाद श्रीवास को दुर्ग जिले के स्मृतिनगर पुलिस थाना क्षेत्र में एक घर में पकड़ा और उसके पास से 18.5 किलोग्राम सोने और हीरे के आभूषण तथा 12.5 लाख रुपये नकद बरामद किए। उन्होंने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि आभूषण नयी दिल्ली में एक दुकान से चुराए गए थे। दिल्ली पुलिस की एक टीम भी छत्तीसगढ़ पहुंची और आगे की जांच चल रही है।

उधर, दिल्ली में आभूषण की दुकान के मालिक महावीर प्रसाद जैन ने संवाददाताओं को बताया, ''हम पुलिस के शुक्रगुजार हैं। हमने बरामद की गई वस्तुओं की तस्वीरें देखी हैं और आभूषण में लगे टैग से उनकी पहचान की है। हम गिरफ्तार किए गए लोगों को नहीं जानते।’’ दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दिल्ली में डकैती की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक इस वारदात में कम से कम तीन अज्ञात लोग शामिल थे।

Haryana: हरियाणा सरकार ने हड़ताली डॉक्टरों पर लगाया एस्मा, छह महीने तक हड़ताल पर रोक Read More Haryana: हरियाणा सरकार ने हड़ताली डॉक्टरों पर लगाया एस्मा, छह महीने तक हड़ताल पर रोक

 उन्होंने बताया कि आरोपी इस सप्ताह की शुरुआत में दुकान में घुसे, स्ट्रॉन्ग रूम में छेद किया और 20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के आभूषणों के साथ-साथ पांच लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार दक्षिण दिल्ली के भोगल में उमराव सिंह ज्वैलर्स नाम की दुकान में कई सीसीटीवी कैमरे लगे थे, लेकिन रविवार आधी रात के आसपास उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। पुलिस ने बताया कि दुकान के मालिक ने रविवार रात करीब आठ बजे दुकान बंद की थी और मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे फिर से दुकान खोली तो उसे घटना की जानकारी हुई। यह दुकान सोमवार को बंद रहती है।

सपा का आरोप कानपुर की विधान सभा क्षेत्रों से नौ लाख मतदाताओं के नाम एस.आई.आर गणना प्रपत्र से हटे Read More सपा का आरोप कानपुर की विधान सभा क्षेत्रों से नौ लाख मतदाताओं के नाम एस.आई.आर गणना प्रपत्र से हटे

इस बीच, दुर्ग के एएसपी सिटी संजय कुमार ध्रुव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। कुछ दिन पहले दिल्ली में चोरी की घटना हुई थी जिसे अब सुलझा लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी एक हाई प्रोफाइल चोर था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Haryana Weather: हरियाणा में अभी और बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट  Read More Haryana Weather: हरियाणा में अभी और बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

 

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel