अयोध्या ननिहाल आए युवक ने किशोरी से किया छेड़छाड़, पुलिस जांच में जुटी 

अयोध्या ननिहाल आए युवक ने किशोरी से किया छेड़छाड़, पुलिस जांच में जुटी 

अयोध्या । कुमारगंज थाना क्षेत्र एक गांव में ननिहाल आये युवक ने  सो रही किशोरी से किया छेड़छाड़ किशोरी के चिल्लाने पर परिजन जब तक कुछ समझ पाते तबतक आरोपी युवक जल रही लाइट को बुताने की कोशिश करने लगा लेकिन किशोरी के पिता ने मौके से युवक को पकड़ लिया तब आरोपी युवक किशोरी के पिता के साथ मार पीट करते हुए भाग निकला ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कुमारगंज क्षेत्र के एक गांव निवासिनी 14 वर्षीय किशोरी अपने घर पर अपने परिजनों के साथ सो रही थी । इस बीच पुलिस चौकी देवगांव क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अपने ननिहाल आया था, युवक ने गुरुवार की रात लगभग 9:30 बजे सो रही किशोरी की बिस्तर पर जा पहुंचा और उससे छेड़छाड़ करने लगा। 
किशोरी के चिल्लाने पर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी ने जल रही बल्ब को बुझा दिया जिससे अंधेरा हो गया लेकिन किशोरी के पिता ने युवक को पकड़ कर गुहार लगाना शुरू किया। तो मौके पर पहुंचे युवक के ननिहाल वालों ने किशोरी के पिता को मारते पीटते हुए आरोपी युवक को भगा दिया।
पीड़ित किशोरी के पिता ने थाना कुमारगंज पहुंचकर छेड़छाड़ करने वाले युवक पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि जब छेड़छाड़ करने वाले युवक को पकड़ लिया था तो युवक के ननिहाल के लोग मुझको मारने पीटने लगे और आरोपी को मौके से भगा दिया था। रात में ही डायल 112 पुलिस गई थी जो सुबह थाने पर आने को कहा था। पीड़ित ने बताया कि छेड़छाड़ व मारपीट के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दे दी है। प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज संजीव कुमार सिंह ने बताया कि किशोर के पिता की ओर प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|