मुसलमानों के आख़िरी नबी की यौमे पैदाइश पर मुसलमानों ने रंग बिरंगी झालरों की रोशनी से गुलज़ार किए इलाके
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव
आप को बता दे की जश्न-ए-चरागां नगर में बड़े ही अकीदत के साथ मनाया गया। इस मौके पर नगर के तमाम मुस्लिम इलाके बिजली की रोशनी में जगमगाते नज़र आए। रात भर जगह-जगह रसूल की पैदाइश का जिक्र किया गया।
वहीं गुरूवार दोपहर को नगर में जुलूस-ए-मोहम्मदी का जुलूस निकाला जायेगा। मोहम्मद साहब के पैदाइश पर मनाए जाने वाले जश्न-ए-चरागां की तैयारियां काफी दिनों से चल रही थी। जो की बुधवार सुबह को पूरी हो गई थी।
जिसके बाद नगर के तमाम मुस्लिम इलाकों जैसे दादा मियां चौराहा, छिपियाना चौराहा, जामा मस्जिद, तालिब सरायं, कासिम नगर, छोटा चौराहा, कंजी, क़िला समेत तमाम स्थानों पर सुबह से ही गलियों व सडकों के अलावा घरों में सजावट का दौर जारी रहा। लोग जरी के अलावा बिजली की झालरों व बल्बों से सजावट कर रहे थे।
इसके अलावा नगर के तमाम मुस्लिम इलाकों के अलावा गेट भी बनवाया गया है। शाम होते ही मुस्लिम इलाके बिजली की रोशनी से नहा उठे। पूरी रात मुस्लिम मोहम्मद साहब का जिक्र करते रहे।

Comment List