बेरियागाडा निवासी दहेज पीड़िता ने ससुराली जनों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव
शादी के बाद से ही पति श्याम बाबू व सास पुष्पा,ननद आयुषी पुत्री रामदास, राधेश्याम पुत्र बालकराम मिलकर कम दहेज को लेकर तरह तरह से प्रताड़ित करते है मारते पीटते व खाने पीने की तकलीफ़ देते हैं एक लाख रुपए नकद व अपाचे मोटरसाइकिल मायके से लाने की मांग करते हैं
कई बार पिता के द्वारा ससुराली जनों को समझाने का प्रयास किया गया कि हमारी हैसियत अब दहेज दे पाने की नही है पिता ने आपसी समझौता कर पति के साथ भेज दिया पति ने फिर मारा पीटा उसके बाद उन्नाव परामर्श केंद्र पर पुनः समझौता कर पति के साथ चली गई थी उसके बाद भी ससुराली जन मारपीट कर दहेज की मांग करते थे।
समय लगभग सुबह ग्यारह बजे पति व सास पुष्पा ननद आयुषी राधेश्याम ने मिलकर बुरी तरह मारपीट कर सारा जेवर ले लिया और पहने हुए कपड़ों में ही घर से भगा दिया था धमकी भी दी थी अब एक लाख रुपए नकद अपाचे मोटरसाइकिल लेकर ही वापस आना नही तो जान से मार देंगे तब से मायके में पिता के साथ रह रही हूं।

Comment List