कुशीनगर : एक गैंगरेप लोग अभी भूले भी नही थे कि मनचलों का शिकार बनी दूसरी नाबालिग छात्रा
रामकोला थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म होने का मामला सामने आया
कुशीनगर। अभी चंद दिन पहले जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम खोटही में गैंगरेप का मामला लोग भूल भी नहीं थे कि इसी थाना क्षेत्र में दूसरा नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।
उपरोक्त थाना क्षेत्र के निवासिनी एक महिला ने लिखित में पुलिस को जानकारी दी है कि मेरी 13 वर्षीय पुत्री गांव के उच्च विद्यालय में पढ़ने गई थी। अपराह्न 2 बजे के लगभग घर वापसी के दौरान बगल के गांव के दो युवक मेरी नाबालिक पुत्री को सड़क से उठाकर शमशान घाट के पश्चिम गन्ने के खेत में लेकर चले गए और मुंह दबाकर दुष्कर्म करने का प्रयास करना चाहा कि मेरी पुत्री की चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय राहगीर मौके पर पहुंच गये और दोनों युवक मौके से फरार हो गये। छात्रा कि मां ने आरोपी युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने हेतु थाने में तहरीर दे दी है। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस सक्रिय नजर आयी।
इस घटना के परिप्रेक्ष्य में क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप कुमार वर्मा ने बताया की पीड़िता के परिजनों के तहरीर पर छेड़ छाड़ के साथ पास्को एक्ट में अभियोग पंजीकृत करने की प्रक्रिया की जा रही है। वही पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Comment List