मस्जिद की जमीन पर भूमाफिया की नजर, डीएम से कार्रवाई की मांग

मस्जिद की जमीन पर भूमाफिया की नजर, डीएम से कार्रवाई की मांग

पीलीभीत। 

चंदोई स्थित मस्जिद बादशाह बेगम की जमीन पर लगे बोर्ड को भूमाफिया ने हटा दिया है। शिकायत के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। भूमाफिया अब इस जमीन को बेचने की फिराक में हैं। जमीन को बचाने और उसे मस्जिद कमेटी को सौंपने की मांग को लेकर लोगों ने डीएम को पत्र सौंपा है।

जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में कहा गया है कि वक्फ नंबर 103/1002 पर दर्ज जमीन मस्जिद बादशाह बेगम की है। इसका गाटा संख्या 469/76 है, जो लगभग पांच बीघा है। इसकी कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है। जमीन गांव चंदोई में आती है। वर्ष 2019 में अल्पसंख्यक विभाग ने इस जमीन को अपने अधीन लेकर उस पर अपना बोर्ड लगा दिया था, ताकि भूमाफिया जमीन को बेच न सकें।

पूर्व में तहसीलदार ने भी जिलाधिकारी को इस जमीन की रिपोर्ट पेश की थी। अब भूमाफिया ने अल्पसंख्यक विभाग का बोर्ड हटा दिया है और उसे बेचने की कोशिश कर रहे हैं। पत्र में कहा गया है पांच सितंबर को भी प्रार्थनापत्र दिया गया था, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। अल्पसंख्यक अधिकारी न होने की वजह से यह लापरवाही की जा रही है। इस दौरान शहर काजी जरताब रजा खां, रहबर नूर खान आदि लोग मौजूद रहे।

बिधनू क्षेत्र में माइनर की सफाई नहीं, 10 बीघा की फसल जलमग्न Read More बिधनू क्षेत्र में माइनर की सफाई नहीं, 10 बीघा की फसल जलमग्न

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel