खड्डा : मछली भुजा की दुकान में लगी आग पांच दुकान खाक

खड्डा : मछली भुजा की दुकान में लगी आग पांच दुकान खाक

शैलेश यदुवंशी

खड्डा,कुशीनगर। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के पनियहवा चौराहे पर मछली भुजा की दुकानों में सोमवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई आगलगी की इस घटना में 5 दुकानें जलकर खाक गई हैं तो वही दुकान में सो रहे एक दुकानदार ने आग की लपेट देख भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

मछली भुजा के लिए प्रसिद्ध पनियहवा में दुकानदार दुकान बंद कर सोमवार की रात सोने चले गए देर रात 11 बजे के करीब एक दुकान से आग की लपट उठने लगी लोग कुछ समझ पाते की आग ने विकराल रूप पकड़ लिया और दुकानदार श्रीराम साहनी, प्रेमलाल जायसवाल, आलोक, राजन गुप्ता राधेश्याम गुप्ता के दुकानों को आगोश में ले लिया प्रेमलाल दुकान में ही सो रहे थे खुद को आग की लपटों से घिरा देखकर भाग कर अपनी जान बचाई आगलगी की इस घटना में दुकानदारों की लाखों की क्षति हुई है दुकानों में रखें फ्रिज, दो बाइक, काउंटर, नगदी रूपए, कुर्सी मेज रसोई गैस, इनवटर बैट्री आदि इलेक्ट्रानिक समान व दुकानदारी का समान जलकर राख हो गया ग्रामीण व पनियहवा पुलिस पिकेट पर तैनात कांस्टेबल अमित यादव, ज्ञानप्रकाश चौहान,नित्यानंद सिंह के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। मंगलवार को दोपहर बाद घटना स्थल पर पहुंचे एसडीएम खड्डा आशुतोष यादव ने दुकानदारों से आगलगी की घटना की जानकारी ली एसडीएम ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

 

बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही Read More बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही

पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार Read More पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel