पाकिस्तान पुलिस ने 75 अहमदी कब्रों को जमीदोज किया 

पाकिस्तान पुलिस ने 75 अहमदी कब्रों को जमीदोज किया 

इंटरनेशनल न्यूज़ 

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पुलिस और इस्लामी कट्टरपंथियों ने अहमदी अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित लगभग 75 कब्रों और उनके दो धार्मिक स्थलों की मीनारों को ध्वस्त कर दिया। अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन के एक सदस्य ने रविवार को यह जानकारी दी।

दस्का में अब भी तनाव व्याप्त है क्योंकि TLP ने अहमदी समुदाय के एक ऐतिहासिक धर्म स्थल की मीनारों को भी गिराने की धमकी दी है। पुराने दस्का शहर में स्थित इस धर्म स्थल का निर्माण विभाजन से पहले पाकिस्तान आंदोलन के सदस्य रहे और पाकिस्तान के पहले विदेश मंत्री सर जफरुल्लाह खान द्वारा किया गया था।

जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान के पदाधिकारी आमिर महमूद ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के दबाव में आकर पुलिस ने लाहौर से लगभग 100 किलोमीटर दूर पंजाब के सियालकोट जिले के दस्का शहर में मकबरों के पत्थरों को नष्ट करके अहमदियों की 74 कब्रों को नुकसान पहुंचाया।''

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट Read More नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट

दो अलग-अलग घटनाओं के तहत पंजाब के शेखपुरा और नारंग मंडी इलाके में अहमदियों के धार्मिक स्थलों की मिनारों को टीएलपी और पुलिस द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। पाकिस्तान में इस साल जनवरी से अब तक पुलिस या इस्लामी चरमपंथियों द्वारा अहमदियों के धार्मिक स्थलों को अपवित्र करने या मिनारों और मेहराबों को गिराने की 34 घटनाएं हुई हैं जिनमें से ज्यादातर घटनाओं का संबंध पंजाब से है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel