खजनी कस्बे में भीषण चोरी ,70 हजार नगदी समेत महंगे कपड़े उड़ाए
थाना से महज 50 मीटर दूरी पर हुई चारी, बेखौफ चोर गस्त करने वाली पुलिस को दी खुली चुनौती,
ब्यूरो चीफ /शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर दक्षिणांचल के खजनी में चोरी का सिलशिला रुकने का नाम नही ले रहा है ,भयहीन चोर खजनी थाने से महज 50 मीटर दूरी पर भीषण चोरी को अंजाम देकर चले गए । सूचना पाकर मौके पर जांच में पहुँची पुलिस सीसी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई ,हद तो तब हो गई जब दबंग चोर खजनी थाना के सटे उनके पीछे से भीषण चोरी के घटना को अंजाम देकर चले गए ,गस्त करने वाली पुलिस को खुलेआम चुनौती दे गए,
उपरोक्त मामला खजनी कस्बे का है ,जहां थाना के सटे भाई जान कलेक्शन के दुकान में पीछे से रोशन दान काट कर चोर 70 हजार नगदी समेत महंगे कपड़े उठा ले गए ,सीसी फुटेज में बेखौफ चोरो का नजारा देखा गया । जहां चोर पीछे से घुस कर काउंटर से पैसे निकाले और महंगे कपड़े समेट रहा है , और आसानी से फाटक खोल कर चले गए ,
उक्त शॉप के प्रोपराइटर शमशाद अहमद ने बताया रात में दुकान बंद कर चला गया ,उसके बाद सोमवार को सुबह 9 बजे दुकान खोला तो नजारा देख दंग रह गया । काउंटर में 70 हजार मार्केट करने के लिए रखा था ,जिसको चोर उठा ले गए । और दुकान से महंगे कपड़े चुरा लेगए जिनकी कीमत लगभग 30 हजार है। सूचना खजनी पुलिस को दिया, मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुट गई ,
.jpg)
हलाकि जांच में पहुँचे सीओ खजनी अंजनी कुमार पांडेय को 70 हजार नगदी की चोरी को लेकर सन्देह है , दुकान के प्रोपराइटर शमशाद अहमद से 70 हजार को लेकर पूछ ताछ किए, उक्त रकम का लेखा जोखा मांगा गया ।ब्यापार अगर मंदा था तो 70 हजार कहाँ से कैसे मिला ,इतनी रकम क्यो रखा पुलिस को हिसाब चाहिए ,
बहराहाल मामला जो भी हो लेकिन खजनी पुलिस को चोर खुली चुनौती दे रही है ,पुराने चोरी के मामले अभी ठंढ़े नही हुए की नई पहल कर दिए ,थाना से महज 50 मीटर दूरी पर चोरो ने डंका बजा दिया ।
वही पुलिस खुलासा छोड़ चोरी के रकम का हिसाब मांग रही है । चोर पूरी रात गस्त कर रहे है, बीपीओ सहित हल्का दरोगा खर्राटे ले रहे है ,अमन चैन की बात करने वाले पुलिस कप्तान के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है ,ईमानदार कप्तान के छवि बिगड़ने में खजनी पुलिस कोई कसर नही छोड़ रही है,

Comment List