मेगा क्रेडिट कैंप समस्त बैंकों द्वारा बैंक स्टाल लगाकर किया गया आयोजन

मेगा क्रेडिट कैंप समस्त बैंकों द्वारा बैंक स्टाल लगाकर किया गया आयोजन

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव

उन्नाव। शुक्रवार को SLBC के निर्देशानुसार जनपद उन्नाव में मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया जिसमें समस्त बैंकों द्वारा बैंक स्टाल लगाकर प्रतिभाग किया गया। मेगा क्रेडिट कैंप के उदघाटन में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज द्वारा बैंको के इस प्रयास की सराहना की गयी

तथा बैंक में आये बैंक अधिकारियों से जनपद उन्नाव में  ऋण प्रवाह में वृद्धि हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होने ने कहा कि उधारकर्ता बैंक से ऋण लेने के उपरांत बैंक का पुनर्भुगतान नियमित रूप से करें एवं अपनी CIBIL को खराब ना होने दे

जिससे कि बैंक द्वारा अधिकाधिक रूप से जुड़कर बैंक द्वारा और अधिक सेवाओं से लाभ प्राप्त कर सके। अग्रणी जिला प्रबन्धक सुनील वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि उन्नाव में ऋण प्रवाह में वृद्धि में सभी बैंकों के सम्मिलित प्रयास से पिछले दो माह में 200 से अधिक ऋण शिविरों का आयोजन किया गया है

पचपेड़वा में मानकहीन निर्माण का आरोप, ठेकेदार पर लूट का दावा—डीएम ने दिए जांच के आदेश Read More पचपेड़वा में मानकहीन निर्माण का आरोप, ठेकेदार पर लूट का दावा—डीएम ने दिए जांच के आदेश

तथा कुल 11885 लोगो को 433.18 करोड़ का ऋण इस त्रैमास में स्वीकृत किया जा चुके है। शुक्रवार को सभी बैंको द्वारा 100 करोड़ से अधिक ऋण वितरित किया है। बैंको द्वारा सरकारी सहायता प्राप्त योजनाओ के अंतर्गत ऋण स्वीकृति में वृद्धि हुई है। PMEGP योजना के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में 103 इकाइयों को 393.09 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया जा चुका है।

स्वतंत्र प्रभात की खबर का बड़ा असर। लालापुर में अवैध खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने तोड़ा माफियाओं का पूरा नेटवर्क। Read More स्वतंत्र प्रभात की खबर का बड़ा असर। लालापुर में अवैध खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने तोड़ा माफियाओं का पूरा नेटवर्क।

पीएम स्वानिधि के अंतर्गत कुल 3618 लोगो को 6.45 करोड़ का ऋण वितरित किया जा चुका है अन्य सरकारी योजनाओं में भी बैंको द्वारा प्रगति में वृद्धि हुई । ऋण शिविर में बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबन्धक ने कहा कि सरल , सुगम व त्वरित ऋण देना बैंक कि प्राथमिकता है

महाराज पुर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के घर में की तोड़ फोड़ Read More महाराज पुर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के घर में की तोड़ फोड़

जिसे पूर्ण गंभीरता के साथ किया जा रहा है। बैंक ऑफ इंडिया NBG – UP से आये उप महाप्रन्धक वैभव आनंद ने माइक्रो फाइनेंस के अंतर्गत सामाजिक ज़िम्मेदारी निभाते हुये स्वयं सहायता समूह को वित्त देने कि प्राथमिकता के बारे में बताया। क्षेत्रीय प्रबन्धक SBI ने कहा कि बैंक के दरवाजे सभी जरूरतमन्द व पात्र लोगो के लिए खुले है।

कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी संजय पाण्डेय, उपनिदेशक कृषि मुकुल तिवारी, PO DUDA, सत्येंद्र कुमार KVIB, विनय दुबे मत्स्य विभाग, मुख्य प्रबन्धक BOI उन्नाव शाखा दीपक पाण्डेय एवं अग्रणी जिला कार्यालय से राजेंद्र प्रसाद मिश्रा एवं जिला समन्वयक समस्त बैंक एवं शाखा प्रबन्धक समस्त बैंक ने प्रतिभाग किया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel