मिल्कीपुर: बारिश से खेत में गिरी धान की फसल, किसान हुए चिंतित कि बेकार न हो जाए पूरी मेहनत
मिल्कीपुर-अयोध्या।
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। बारिश ने गर्मी से ताे लोगों को राहत दिलाई, लेकिन किसानों की परेशानी बढ़ा दी है।
तेज बारिश के दौरान हवाएं चलने से खेतों में खड़ी धान की फसल बिछ गई है। इससे किसानाें को उत्पादन प्रभावित होने की आशंका सता रही है। वहीं अगर आगे भी बारिश होती है तो दाना बदरंग भी हो जाएगा। इससे किसानों को धान की कीमत भी बेहतर नहीं मिल सकेगी।
तेज हवा के साथ हुई मूसलाधार बारिश से अगेती धान की खेती करने वाले किसानों की धान की फैसले गिर गई है और खेतों में पानी भर गए हैं।
किसान रामदेव, राजकुमार, राजाराम मौर्या, दीपक कुमार मौर्य, राम सजीवन, शिव प्रसाद, राधेश्याम गुप्ता रामदीन, राम केवल,शिव राम, प्रदीप कुमार, श्याम पाण्डेय, जगत बहादुर सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि खेतों में खड़ी धान की फसल में बाली भी आ चुकी है। इसके चलते अब हरी फसल में वजन अधिक हो गया है।
शुक्रवार रात को तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। इसके चलते पहले से ही बाली से लदी धान की फसल खेतों में ही बिछ गई है। किसानों ने कहा कि धान में जब बालियां आ रही थी तब भी मूसलाधार बारिश हुई थी। तभी काफी नुकसान हुआ अब धान की फैसले खेत में तैयार हो गई ज्यादा से ज्यादा एक सप्ताह में धान की कटाई करनी थी।
लेकिन उससे पहले तेज हवा के साथ हुई बारिश से धान की तैयार फसलें खेतों में बिछ गई है। पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही है लेकिन खेतों में चारों ओर पानी ही भरा है यदि पानी समय से नहीं निकला जाएगा तो बालिया अंकुरित भी हो जाने का खतरा बढ़ गया है l
अभी मौसम भी साफ नहीं दिखाई पड़ रहा है। कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक सीताराम मिश्रा ने बताया कि आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के मध्य बादल छाए रहने के साथ-साथ 53.6 मि0मी0 वर्षा होने का अनुमान है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List