लोहिया वाद व समाजवाद के पुरोधा थे मोहन: नरेश

समाजवादी चिंतक मोहन सिंह की मनाई गई पुण्यतिथि

लोहिया वाद व समाजवाद के पुरोधा थे मोहन: नरेश

देवरिया 22 सितंबर। समाजवादी चिंतक मोहन सिंह की दसवीं पुण्यतिथि पर देवरिया स्थित मोहन सिंह सभागार में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि देवरिया की धरती पर जन्म लिए मोहन सिंह पूरे देश में लोहियावाद एवं समाजवाद को सलीके से बताने वाले ऐसे व्यक्ति थे जिनका कर्म, आचरण एवं व्यवहार पूर्णतया समाजवाद से ओतप्रोत था। मोहन सिंह ने नेताजी मुलायम सिंह के साथ कंधा से कंधा मिलाकर अपने अंतिम समय तक समाजवादी रीति-नीति को मजबूत बनाया।  पटेल ने उक्त अवसर पर मोहन सिंह के साथ ही सपा के अन्य दिवंगत नेताओं रामाज्ञा सिंह चौहान,रामसुंदर दास निषाद, मुक्तिनाथ यादव, रामनगीन यादव,बाबूलाल यादव एवं कमला यादव के योगदान को भी याद किया और इनकी तेजस्विता को नमन किया।
 
वर्तमान दौर की चुनौतियों से समाजवादी कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए श्री पटेल ने कहा कि आप लोग गठबंधन की बात अपने नेता पर छोड़कर समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाए। मोहन सिंह आज नहीं हैं जो सपा अध्यक्ष पर हो रहे हमलो का मुकाबला करेंगे इसलिए हरेक कार्यकर्ता को मोहन सिंह बनना पड़ेगा। चहुंदिश सबका हमला सपा मुखिया पर ही हो रहा है इसलिए हम सभी यदि समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाते हैं तो हमारे नेता मजबूत बनेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र से जन विरोधी सरकार को पद च्युत करने हेतु जान लडाना ही मोहन सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उन्होंने कार्यक्रम आयोजक एवं मोहन सिंह की सुपुत्री कनकलता सिंह को एक लायक पिता की लायक पुत्री बताते हुए श्रद्धांजलि सभा के आयोजन को प्रेरक बताया।
 
विशिष्ट अतिथि एवं समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने मोहन सिंह से अपने पारिवारिक रिश्तों को याद करते हुए कहा कि मोहन सिंह जी व्यक्ति नहीं विचार थे जिनसे हम सबने समाजवादी राजनीति का ककहरा सीखा है।
कार्यक्रम की आयोजक कनकलता सिंह ने कहा कि हम आज अपने पिता के आदर्शो को अपने जीवन में उतारने की कोशिश में सन्नद्ध है।मैं जब क्षेत्र में निकलती हूं तो लोगो के सम्मान से अभिभूत हो यही सोचती हूं कि मेरे पिता कितने महान थे कि आज उनके न रहने के वावजूद उनकी सुपुत्री होने के कारण इतना सम्मान पा रही हूं।
 
कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव ने तथा संचालन दयाशंकर यादव ने किया। इस अवसर पर रमाशंकर राजभर, गजाला लारी, स्वामीनाथ भाई, सुरेश यादव, स्वामीनाथ यादव,मोहसिन खान, राधेश्याम सिंह, रामअवध यादव, चंद्रभूषण सिंह यादव, अशोक सिंह कुशवाहा,रामप्रवेश यादव, विरेंद्र श्रीवास्तव, ओपी यादव,मंजूर हसन, डा दिलीप यादव, गेनालाल यादव, मनबोध प्रसाद,रामप्यारे यादव,उद्भव नारायण सिंह,श्याम बहादुर भारती, राजेंद्र मौर्य, धर्मेंद्र सोलंकी, नित्यानंद तिवारी,हृदयनारायण जायसवाल आदि मौजूद रहे।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सपा के दिवंगत नेताओं पूर्व एमएलसी रामसुंदर दास निषाद, पूर्व सपाध्यक्ष बाबूलाल यादव एवं पूर्व जिलाध्यक्ष कमला यादव के घर जाकर इनके मरणोपरांत  श्रद्धासुमन अर्पित किया।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel