पानी टंकी निर्माण में घटिया किस्म के मोरंग का हो रहा प्रयोग
स्वतंत्र प्रभात
कटेहरी अम्बेडकरनगर।
सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर घर नल योजना के तहत गांव-गांव में पाइप लाइन बिछाई गई है उसी के तहत गांव में पानी की टंकी भी बनाई जा रही है। इसके निर्माण में घटिया क्वालिटी की सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है।
मामला कटेहरी ब्लाक अंतर्गत प्रतावीपुर गाँव का है।ग्रामीणों का कहना है घटिया निर्माण सामग्री की वजह से वह बनने के बाद कभी भी गिर सकती है।
ठेकेदार पर घटिया मोरंग से निर्माण कराये जाने का आरोप ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने लगाया है। टंकी के निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है।
निर्माण कार्य मे प्रयोग हो रही मोरंग में लगभग 60 प्रतिशत मिट्टी है। ग्राम प्रधान का आरोप है जब भी निर्माण कार्य पर आया जाता है तो ठेकेदार नहीं मिलते हैं उनके वर्कर मिलते हैं उनसे कहने के बाद भी सामग्री में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है।
Comment List