खड़ंजा मरम्मत कार्य में भी ग्राम प्रधान व सचिव ने किया घोटाला, आरोप
स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर।
बसखारी ब्लॉक के पूरा बजगोती गांव में मृतक व्यक्तियों के नाम शौचालय आवंटन करने और धन का गमन करने का मामला सामने आया था। इसके बाद एक और बड़ा मामला सरकारी धन के गमन करने का सामने आया है।जिसमें ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव के द्वारा बिना काम कराये ही लाखों रुपए का भुगतान खड़ंजा मरम्मत दिखाकर कर लिया गया है। पीड़ित ने जिसकी शिकायत जिला अधिकारी से किया है। पीड़ित का आरोप है उसके ग्राम पंचायत में राजितराम के घर से राम उजागिर के घर तक खड़ंजा मरम्मत और नाली निर्माण में कई किस्तों में कुल तीन लाख इकतीस हजार चौरानवे रुपये निकल लिया गया।
जिसका काम नहीं कराया गया है तथा ग्राम पंचायत में ही पिच रोड से जयप्रकाश के घर तक खड़ंजा मरम्मत के दो भुगतान जिसमें कुल उनहत्तर हजार दो सौ पचास रुपये बिना काम कराये ही निकाल लिया गया है। इस प्रकार से बिना काम कराये ही ग्राम प्रधान व सचिव की मिली भगत से चार लाख तीन सौ चौतीस रुपए का घोटाला करने का आरोप पीड़ित ने लगाया है।

Comment List