भाजपा सोशल मीडिया कार्यशाला में लगा साइबर योद्धाओं का जमघट

पचास प्रतिशत चुनाव सोशल मीडिया द्वारा लड़े और जीते जाते हैं: जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार

भाजपा सोशल मीडिया कार्यशाला में लगा साइबर योद्धाओं का जमघट

उंगलियों से देश को बंदलने की क्षमता सोशल मीडिया योद्धाओं में है: विधायक पंकज गुप्ता

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव

उन्नाव/सभी पार्टियां में भाजपा के सोशल मीडिया और आईटी का डर रहता हैं और भाजपा को इस क्षेत्र में सबसे मजबूत माना जाता है भाजपा अपनी 2024 की तैयारियों के लिए इसको भी धार दे रही है इसी को लेकर प्रदेश में शंखनाद अभियान के अंतर्गत कार्यशाला और

अब जिले में भाजपा कार्यालय उन्नाव में कार्यशाला आयोजित कर साइबर योद्धाओं को युद्ध के लिए तैयार किया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय संयोजक आयुष बाजपेई जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार विधायक पंकज गुप्ता ने आईटी सोशल मीडिया प्रभारी योद्धाओं को नए कौशल के कई गुर सिखाए।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण

इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संयोजक आयुष बाजपेई ने कहा भारतीय जनता पार्टी के प्रभावी पक्ष के लिए शंखनाद अभियान प्रारंभ किया जा रहा है शंखनाद अभियान के जरिए ऐसी रणभेरी बजानी है की विरोधी बिलों में घुस जाएं विरोधियों के किसी भी झूठ का जवाब लाभार्थियों से दिलवाना है

विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात  Read More विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात 

जिससे उनके झूठ का न सिर्फ पर्दा फाश होगा बल्कि उनको मुंहतोड़ जवाब भी मिलेगा।भाजपा की सोशल मीडिया टीम दो लोगों से एक कमरे में शुरू हुई थी अब जिले में इतनी बड़ी टीम के साथ आप सामने बैठे है। जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने कहा पचास प्रतिशत चुनाव सोशल मीडिया द्वारा लड़े और जीते जाते हैं

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया, Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया,

आप अपनी इतनी बड़ी टीम के साथ सोशल मीडिया में छा जाओ कोई भी फोन खोले तो भाजपा के सेवा के कार्य ही दिखाई दें आज का युग सोशल मीडिया का है और अब साइबर युद्ध लड़े जाते हैं आप सब साइबर योद्धा हैं आप की चुनाव में सबसे अहम भूमिका है। विधायक पंकज गुप्ता ने कहा किसी के विचार को परिवर्तित कर हमारे साथ जोड़ने का यदि कोई कार्य कर सकता है

तो वह सोशल मीडिया के योद्धा इनमें उंगलियों से देश बदलने की ताकत है समाज में दिखकर जो कार्य किए जाते हैं उनसे ज्यादा महत्वपूर्ण समाज में बिना दिख किए गए कार्य हैं। जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार विधायक पंकज गुप्ता मुख्य अतिथि आयुष बाजपेई, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह नूतन, आशीष बाजपेई अटल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर  कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक सोशल मीडिया जैनेंद्र शुक्ला और समापन आईटी संयोजक अवनीश शुक्ला ने किया।

कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष राकेश कृष्ण साहू महेश चंद्र दीक्षित कृष्ण कुमार वर्मा जिला कोषाध्यक्ष व समन्वयक मनीष जायसवाल लोकसभा संयोजक जिला मीडिया प्रभारी समीर शुक्ला आईटी सह संयोजक मनीष पाण्डेय सोशल मीडिया सह संयोजक प्रशांत सिंह लोकसभा सह संयोजक दीपांकर मिश्रा सोशल मीडिया जिला लोकसभा विधानसभा मंडल आईटी की जिला मंडल टीम के सदस्य मोर्चों के सोशल मीडिया संयोजक आदि उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel