एसडीएम ने सीओ और एसीएमओ के साथ नगर के नर्सिंग होमो का निरीक्षण किया

एसडीएम ने सीओ और एसीएमओ के साथ नगर के नर्सिंग होमो का निरीक्षण किया

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव।

उन्नाव आज बांगरमऊ नगर में उप जिलाधिकारी नुपुर गोयल के द्वारा संयुक्त टीम बनाकर नगर के प्राइवेट नर्सिंग होमो का निरीक्षण किया गया इस दौरान एक नर्सिंग होम में रजिस्ट्रेशन, दूसरे में डॉक्टर नहीं मिले जिन्हें बंद करने के लिए आदेशित कर दिया गया | सोमवार दोपहर उपजिलाधिकारी नूपुर गोयल,

एसडीएम ने सीओ और एसीएमओ के साथ नगर के नर्सिंग होमो का निरीक्षण किया

क्षेत्राधिकारी विजय आनंद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी नरेन्द्र सिंह के साथ नगर में संचालित अल्फा जांच केंद्र में निरीक्षण के लिए पहुची जहाँ डॉक्टर की तैनाती न मिलने पर उसे बंद करा दिया गया जिसके बाद नगर में संचालित फातिमा हेल्थ सेंटर और रहमान चैरिटेबल हॉस्पिटल पहुची जहाँ फातिमा हेल्थ सेंटर

बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित पाए जाने पर उसे बंद करने के लिए आदेशित किया इसी क्रम में रहमान चैरिटेबल और हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं मिले और रजिस्ट्रेशन का भी नवीनीकरण न मिलने पर उसे भी बंद करने के लिए आदेशित किया गया

और उसमे भर्ती तीन मरीजो को सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र बांगरमऊ में शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद लखनऊ रोड स्थित पूरा हमला सिटी हॉस्पिटल पहुंचा जहां पर अस्पताल संचालक अस्पताल में ताला डालकर फरार हो गए। उपजिलाधिकारी की इस कार्यवाही से नगर के कई निजी अस्पताल संचालक अस्पतालों में ताला डालकर फरार हो गये।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की
International Desk  अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों ने अपने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ-साथ कर्मियों के लिए यात्रा परामर्श जारी करते हुए...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।