कुशीनगर : पनियहवा पूल पर पति ले रहा था सेल्फी पत्नी कूद गयी गंडक नदी में
महाराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र से मदनपुर देवी स्थान आये थे दर्शन करने
सलिकपुर चौकी के बहादुर पुलिस कर्मियों ने नदी में बहती महिला की बचाई जान
शैलेश यदुवंशी
खड्डा,कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र में सोमवार को दोपहर बाद छितौनी बगहा रेल पुल सह सड़क पुल से एक महिला आत्म हत्या करने के लिए गंडक नदी में कूद गई जिसे नदी में नाव चला रहें नाविक व सालिकपुर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित बचा लिया।
सोमवार को दोपहर बाद महराजगंज जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी श्याम लाल कुशवाहा अपनी पत्नी अनीता कुशवाहा उम्र 25 वर्ष के साथ मदनपुर देवी दर्शन करने आया था दर्शन के उपरांत वापस लौटते समय पुल पर पति पत्नी सेल्फी ले रहें थे, इसी दौरान अचानक पत्नी अनीता नदी में कूद गई और नदी की धारा में बहने लगी, पत्नी को नदी में कूदते देख पति शोर मचाने लगा, शोर सुन पुल पर गश्त कर रहे सालीकपुर चौकी के पुलिस कर्मियों ने नदी की धारा में बहती अनीता का नाव से पीछा कर सुरक्षित बाहर निकाल जान बचाई और एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी तुर्कहा भेजवाया। पति श्यामलाल ने बताया कि पत्नी की दिमागी हालत ठीक नहीं है मदनपुर देवी दर्शन करके वापस लौटते समय पुल पर सेल्फी ले रहें थे इसी दौरान अचानक नदी में कूद गई है।

Comment List