कुशीनगर : रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा गया पीएनबी का मैनेजर, साथ ले गयी सीबीआई टीम

नगर पंचायत छितौनी बाज़ार की हैं घटना

कुशीनगर : रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा गया पीएनबी का मैनेजर, साथ ले गयी सीबीआई टीम

खड्डा से शैलेश यदुवंशी।

खड्डा तहसील अंतर्गत हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत छितौनी बाज़ार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा प्रबंधक को शनिवार को लखनऊ से आई सीबीआई टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया, बैंक में सीबीआई की टीम 4 घंटे तक छापेमारी कर बैंक मैनेजर के भ्रष्टाचार के करतूत की जांच की। सूत्रों की माने तो बैंक मैनेजर के बैग से लाखों रूपए नगदी व रिश्तवखोरी के अन्य सबूत भी सीबीआई के हाथ लगी है।

विदित हो कि नगर पंचायत छितौनी में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक सौरभ रघुवंशी के द्वारा खाताधारकों से विभिन्न कार्यों के लिए अवैध वसूली किया जा रहा था, नगर पंचायत छितौनी निवासी प्रदीप पुत्र राजकुमार कुशवाहा बीते 6 माह पूर्व मुद्रा लोन के लिए बैंक में आवेदन किया था,

लेकिन मैनेजर बहाना बनाकर लोन देने के लिए दौड़ते रहे प्रदीप जब दौड़ते दौड़ते थक गया तो मैनेजर ने सितंबर माह में लोन देने की बात कही, पर 27 हजार रूपए रिश्वत की मांग कर दी रिश्वत की मांग सुनकर प्रदीप ने रिश्वत देने के लिए हामी तो भर दी, लेकिन इसकी शिकायत सीबीआई लखनऊ में कर दी और शनिवार को दोपहर रिश्वत की रकम लेकर ब्रांच मैनेजर को देने पहुंचा,

बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न Read More बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न

इस दौरान सीबीआई टीम ने ब्रांच मैनेजर को घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया और 4 घंटे बैंक में छापेमारी कर मैनेजर के भ्रष्टाचार के फाइलों को खंगाला। इस दौरान सीबीआई को ब्रांच मैनेजर के पास से लाखों रूपए नगदी व अन्य सबूत भी बरामद होने की खबर मिल रही हैं। टीम ने दोपहर बाद ब्रांच मैनेजर को हिरासत में लेकर अपने साथ चली गई।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

इस दौरान रेड डालने आई टीम से मीडिया कर्मी उनका परिचय पूछते रहे मगर बताने से सीधे बचती रही।वहर हाल रेड डालने आई टीम कौन सी थी इसकी पुष्टि नही हो पायी हैं। वैसे सीबीआई सूत्रों की माने तो भष्ट्र मैनेजर सौरभ के घर तथा उसके विभिन्न ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी करेगी। वहर हाल रेड डालने आई टीम कौन सी थी इसकी पुष्टि नही हो पायी हैं। 

आधा अधूरा काम करा कागजो पर काम पूर्ण  दिखाये जाने के आरोप Read More आधा अधूरा काम करा कागजो पर काम पूर्ण  दिखाये जाने के आरोप

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel