कुशीनगर : रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा गया पीएनबी का मैनेजर, साथ ले गयी सीबीआई टीम
नगर पंचायत छितौनी बाज़ार की हैं घटना
खड्डा से शैलेश यदुवंशी।
विदित हो कि नगर पंचायत छितौनी में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक सौरभ रघुवंशी के द्वारा खाताधारकों से विभिन्न कार्यों के लिए अवैध वसूली किया जा रहा था, नगर पंचायत छितौनी निवासी प्रदीप पुत्र राजकुमार कुशवाहा बीते 6 माह पूर्व मुद्रा लोन के लिए बैंक में आवेदन किया था,
लेकिन मैनेजर बहाना बनाकर लोन देने के लिए दौड़ते रहे प्रदीप जब दौड़ते दौड़ते थक गया तो मैनेजर ने सितंबर माह में लोन देने की बात कही, पर 27 हजार रूपए रिश्वत की मांग कर दी रिश्वत की मांग सुनकर प्रदीप ने रिश्वत देने के लिए हामी तो भर दी, लेकिन इसकी शिकायत सीबीआई लखनऊ में कर दी और शनिवार को दोपहर रिश्वत की रकम लेकर ब्रांच मैनेजर को देने पहुंचा,
इस दौरान सीबीआई टीम ने ब्रांच मैनेजर को घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया और 4 घंटे बैंक में छापेमारी कर मैनेजर के भ्रष्टाचार के फाइलों को खंगाला। इस दौरान सीबीआई को ब्रांच मैनेजर के पास से लाखों रूपए नगदी व अन्य सबूत भी बरामद होने की खबर मिल रही हैं। टीम ने दोपहर बाद ब्रांच मैनेजर को हिरासत में लेकर अपने साथ चली गई।
इस दौरान रेड डालने आई टीम से मीडिया कर्मी उनका परिचय पूछते रहे मगर बताने से सीधे बचती रही।वहर हाल रेड डालने आई टीम कौन सी थी इसकी पुष्टि नही हो पायी हैं। वैसे सीबीआई सूत्रों की माने तो भष्ट्र मैनेजर सौरभ के घर तथा उसके विभिन्न ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी करेगी। वहर हाल रेड डालने आई टीम कौन सी थी इसकी पुष्टि नही हो पायी हैं।

Comment List