कच्ची दीवार गिरने से परिजन बाल बाल बच्चे

अमृतपुर/ फर्रुखाबाद।

 

थाना क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर गहलवार  में अचानक कच्ची दीवार भर भर कर गिर गई जिससे कि परिजन बाल बाल बच्चे जब परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी बीते दिन पानी दो दिन लगातार बरसात हो रही थी जो की दीवाल के ऊपर झोपड़ी रखी हुई है पानी चले जाने के कारण दीवार भरवा कर गिर गई

जिससे हम लोग बाल बाल बच गए गृहस्थी का सामान भी बच्चा   उसी को देखते हुए रीना पत्नी लालू बाल्मिक से बात की तो उन्होंने बताया कि मैं झोपड़ी में कई वर्षों से निवास कर रही हूं मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नहीं दिया गया कई बार उच्च अधिकारियों से गुहार लगयी लेकिन आवास नहीं मिला तो मैं झोपड़ी में रह रही हूं बरसात के पानी से मेरी कच्ची दीवार गिर गई मैंने उच्च अधिकारियों को फोन से सूचना भी कर दी

लेकिन लेखपाल गौरव जांच करने नहीं पहुंचे तहसीलदार कर्मवीर से बात की तो उन्होंने बताया है कि अगर कच्ची दीवार गिरी है तो लेखपाल से जांच कर कर उचित मुआवजा दिलाया जाएगा हर संभव मदद की जाएगी उधर ग्रामीणों का बताना है कि गांव में लेखपाल नहीं पहुंच रहे हैं लेकिन तहसीलदार का बताना है कि बाढ़ से जो फैसले नष्ट हुई उसमें लेखपाल कार्य कर रहे हैं l

हर गाटा संख्या पर पहुंचकर ऑनलाइन सर्वे किया जा रहा है तो उसी को देखते हुए घर गिरी का भी सर्वे चल रहा है उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने जानकारी दी है समस्त लेखपाल हर क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं कहीं भी झोपड़ी अगर गिरी है तो उसका भी मुआवजा दिया जाएगा

About The Author: Swatantra Prabhat Reporters