पशुओं को लंपी बीमारी से बचाव के लिए किया जा रहा टीकाकरण

झोला छाप चिकित्सक से बचे पशुपालक

पशुओं को लंपी बीमारी से बचाव के लिए किया जा रहा टीकाकरण


रिपोर्टर/चक्र सुदर्शन शुक्ल

सहजनवां गोरखपुर:-सरकार की तरफ से लंपी स्किन बीमारी से बचाव के लिए पशुओं का मुफ्त टीकाकरण करवाया जा रहा है ताकि पशुओं को इस बीमारी से निजात दिलाई जा सके।

पिपरौली पशु अस्पताल द्वारा डाक्टरों की टीम गांव गांव जाकर टीकाकरण कर रही है।पिपरौली पशु अस्पताल के डाक्टर बी के सिंह ने बताया कि पशुपालकों को घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि पशु संस्थाओं में गोट पाक्स वैक्सीन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग की तरफ से यह वैक्सीन पशुओं को मुफ्त लगाई जा रही है। 

IMG-20230913-WA0065

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

उन्होंने पशुपालकों को अपील करते हुए कहा कि इस बीमारी से अपने पशुओं को बचाने के लिए टीकाकरण जरूर करवाया जाए। अगर पशुओं के अंदर बीमारी के लक्षण नजर आते हैं, तो मुफ्त इलाज के लिए नजदीकी पशु संस्था के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ संपर्क किया जा सकता है।

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि यह बीमारी पशुओं में अधिकतर गायों में त्वचा के रोग के तौर पर हो रही है। जिसका कारण कैपरी पाक्स विषाणु है। इस बीमारी के साथ निपटने के लिए पशुपालन विभाग की टीम गावों में जाकर उपचार और टीकाकरण कर रही है।

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

यह एक त्वचा का रोग है, जिससे घबराने की जरूरत नहीं है व इस बीमारी के सही इलाज से दो-तीन सप्ताह में ही पशु सेहतमंद हो जाता है।डाक्टर बी के सिंह ने पशुपालकों से अपील की है कि झोलाछाप पशु चिकित्सक से पशुओं को लंपी बीमारी में इंजेक्शन न लगवाएं, इससे रोग और बढ़ सकता है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel