परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 35 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी

परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 35 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव

उन्नाव। सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव एवं विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया। परिवार परामर्श केन्द्र, परिवार परामर्शदाताओं एवं महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए

उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया। तदोपरान्त महिला थाना से 08, परिवार परामर्श केन्द्र 08,थाना दही व महिला पुलिस चौकी बीघापुर से 04-04, थाना सोहरामऊ, थाना बेहटामुजावर व थाना औरास से 02-02, थाना बांगरमऊ, थाना बीघापुर, थाना हसनगंज,

थाना मांखी व थाना असोहा से 01-01 जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया। उपरोक्त पुनीत कार्य में डा0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति एवं सलाहकारों मे अबरार हुसैन, डॉ0 मनीष सिंह सेंगर, यतीन्द्रनाथ मिश्रा, राम सनेही यादव, डा0 एस0के0 पाण्डेय, साबिहा उमर,

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

डॉ0 शशि रंजना अन्निहोत्री, अशोक रस्तोगी, अबसार अली खान, डॉ0 सगीर अहमद, सहयोगी अंकित सिंह व शिवेन्द्र सिंह एवं संबन्धित थानों व परिवार परामर्श केन्द्र टीम से प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रशीद, म0उ0नि0 भागीरथी, म0उ0नि0 विजेता चौधरी, म0मु0आ0 मंजू देवी, म0मु0आ0 मिथिलेश वर्मा,

टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक Read More टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक

म0आ0 अंशू रानी, म0आ0 अंजूला, म0आ0 मीनू, म0आ0 साधना, म0आ0 सुधा गोस्वामी, म0आ0 शिखा सेंगर, म0आ0 प्रीती, म0आ0 सुमन, म0आ0 पारुल, म0आ0 राखी, म0आ0 नीलम, म0आ0 कमलेश कुमारी, म0आ0 आंचल, म0आ0 पूजा यादव, म0आ0 नेहा, म0आ0 शिवानी वत्स का विशेष योगदान रहा।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel