पोषण माह बिछिया के आंगनवाड़ी केन्द्र बिछिया का निरीक्षण
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव
उन्नाव जिलाधिकारी, उन्नाव द्वारा सितम्बर माह में चल रहे पोषण माह के दौरान विकासखण्ड/परियोजना बिछिया के आंगनवाड़ी केन्द्र बिछिया-1 का निरीक्षण किया गया। उक्त आंगनवाड़ी केन्द्र प्रा0पा0 बिछिया-2 में संचालित किया जा रहा है। जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्री केतकी देवी तैनात है
तथा सहायिका का पद रिक्त है। केन्द्र पर कुल 76 बच्चे 13 गर्भवती तथा 4 धात्री महिलाएं पंजीकृत है। केन्द्र पर 01 बच्चा सैम तथा 02 बच्चे मैम श्रेणी में है। जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम आंगनवाड़ी केन्द्र के लाभार्थियों की वजन, लम्बाई आदि का मिलान आंगनवाड़ी की वजन पंजिका से किया गया,
जिसमें उनके द्वारा आदित्य पुत्र रामगुलाम, रजत पुत्र सुरेश एवं संघर्ष का मौके पर वजन किया गया जिसमें क्रमशः बच्चे का वजन 12.9 कि0ग्रा0 व लम्बाई 93 से0मी0 14.2 कि0ग्रा0 व लम्बाई 104 से0मी0 व 9.3 कि0ग्रा0 व लम्बाई 80 से0मी0 पायी गयी, जो अभिलेखों के अनुसार सही पाया गया।
मौके पर उपस्थित ए0एन0एम0 एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री से सम्भव अभियान के तहत बच्चों के ई-कवच पर फीडिंग एवं राशन वितरण के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी, तथा उपस्थित गर्भवती/धात्री महिलाओं एवं लाभार्थी बच्चों से राशन प्राप्त होने के विषय में जानकारी ली गयी जिसमें उनके द्वारा राशन प्राप्त होना बताया गया है।
सितम्बर 2023 में 76 बच्चों के सापेक्ष मात्र 09 बच्चों का ही वजन लिया गया है, जिसके बारे में पूछे जाने पर आंगनवाड़ी द्वारा बताया गया कि रक्षाबन्धन का त्योहार होने के कारण बच्चे अपने ननिहाल आदि रिश्तेदारी में जाने के कारण केन्द्र पर नही आ रहे है जिससे समस्त बच्चों का वजन नही लिया जा सका है,
जिस पर जिलाधिकारी, द्वारा रोष व्यक्त किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा तथा शतप्रतिशत बच्चों का वजन कराये जाने तथा केन्द्र पर बच्चों की उपस्थित बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये।
Comment List