गैस सिलेंडर से झुलसी पत्नी के मौत बाद पति ने भी दम तोड़ा
बीते दिन रविवार को खजनी पुलिस ने दर्ज किया था ,सुरज पर दहेज हत्या का मुकदमा
ब्यूरो/ शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर
जनपद के खजनी थाना क्षेत्र उनवल चौकी अंतर्गत नगर पंचायत उनवल में पति पत्नी के आपसी कलह से अंजली देवी गैस सिलेंडर खोल कर आग लगा ली थी ,पत्नी को जलते देख पति बचाव में गया ,और वो भी बुरी तरह झुलस गया ।
मेडिकल कालेज में इलाज के दौरन शनिवार को देर रात झुलसी अंजली देवी ने दम तोड़ दिया । वहीं रविवार को सुबह मृतक महिला के मायका पक्ष ने उसके पति सहित पांच लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया । रविवार की देर रात हत्या का मुख्य आरोपी पति ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।
मिली जानकारी के मुताबीत 9 की शाम अंजली देवी ने पारिवारिक विवाद में आग लगा ली थी ,वहीं बचाव में आये उसके पति सूरज तिवारी झुलस गए , आनन फानन में दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया, 9 कि रात में अंजली ने दम तोड़ दिया ।
उसके बाद विवाहिता के मायके वालों ने मुख्य आरोपी महिला के पति सूरज जेठ सास ससुर जेठानी पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया । उसके बार रविवार को देर रात मुख्य आरोपी सूरज त्रिपाठी पुत्र मोती तिवारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
Comment List