पिता से नाराज पुत्रों ने शरण दाता साधुओं को बंद कमरे में पीटा,पीड़ित साधुओं ने दी खजनी थाना में तहरीर
खजनी पुलिस जांच कर आरोपियों पर दर्ज किया मुकदमा
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर
जनपद के खजनी थाना क्षेत्र उनवल झारखंडी महादेव कुटिया के साधुओं द्वारा एक बृद्ध को भोजन देना महंगा पड़ गया । बृद्ध पिता से नाराज पुत्रो को साधुओं द्वारा भोजन कराना नागवार लगा ,गोल बन्द होकर बुजर्ग के पुत्रों ने साधु की धुनाई कर दी , घायल हाल में साधु प्राथमिक इलाज के बाद खजनी थाना में मनबढो के खिलाफ लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मामला खजनी थाना क्षेत्र उनवल कस्बे के बाहर स्थित झारखंडी देव के कुटिया परिसर की है ,जहां बीती रात 9 बजे साधु भोजन रूपी प्रसाद ग्रहण कर कर रहे थे । उसी दौरान कोठा निवासी बैगन तिवारी बिलखते हुए पहुँचे , भावुक होकर साधुओं द्वारा बुजुर्ग को भोजन कराया गया , और ढांढस देकर समझाया बुझाया ,बुजुर्ग वही कुटिया पर रात गुजारने के चक्कर मे रहे ।
उसी दौरान बुजुर्ग बैगन तिवारी के पुत्र हन्नु त्रिपाठी अपने कुछ सहयोगियों के साथ कुटिया पर पहुंचे , और बिना कुछ पूछ ताछ किये साधुओं पर हमला बोल दिए । जिसमे दो साधु भी घायल हो गए, जिनका इलाज कराया गया । और खजनी थाना में साधु जोखू दास व रामजी दास लिखित तहरीर देकर न्याय का गुहार लगाया । मौके पर उनवल चौकी से पहुंची पुलिस मामले के जांच में जुट गई है ।
Comment List