करिवासन और ढौठवा में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सदर विधायक
नशा मुक्त समाज निर्माण में खेल का है विशेष महत्त्व : मनीष जायसवाल
संवाददाता : हजारीबाग
सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कटकमसांडी के टोला करिवासन में केकेएफसी क्लब की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन में बतौर मुख्य अतिथि रविवार को हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल पहुंचे। मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों सहित खेल आयोजकों और दर्शकों का उत्साहवर्धन किया। कटकमसांडी के करीवासन पहुंचने पर उनका ढोल- बाजे के साथ विधायक श्री जायसवाल का गर्मजोशी के साथ बुके देकर व फूल माला पहनाकर कर पंचायतवासियों ने भव्य स्वागत किया। मौके पर विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में फुटबॉल के प्रति जुनून देख मन गदगद हो जाता है, जिन लोगों में खेल की भावना समाहित हो, वह कभी भी समाज विरोधी गतिविधि में शामिल नहीं हो सकता। खेल से सामाजिक भावनाओं को बल मिलता है। उनमें भाईचारगी की भावना प्रबल होती है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच राजू 11 बनाम चतरा टीम के बीच खेला गया। राजू 11 की टीम ने चतरा टीम को पेनाल्टी शूटआउट में एक गोल से पराजित कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। विजेता टीम ,राजू 11 को आयोजन समिति की ओर से 25100 हजार 100 रुपये का चेक तथा ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं उपविजेता टीम चतरा को 15000 हजार के चेक और एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के लिए विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी विधायक मनीष जायसवाल द्वारा भेंट किया गया ।
इसके बाद विधायक मनीष जायसवाल ग्राम पंचायत ढौठवा में नव युवा क्लब क्लब, ढौठवा द्वारा के सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए ।इस टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला मलकपुर बनाम डांटो के बिच खेला गया।
मौके पर विशेषरूप से कटकमसांडी जिप सदस्य प्रतिनिधि रौशन भुइयां, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा,भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रीतलाल यादव, विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, चंद्र यादव, विकाश यादव , चंद्र यादव,मुकेश यादव, भोला यादव, ढौठवा मुखिया जय प्रकाश केशरी , आराभूषई मुखिया आदित्य दांगी ,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सोहर राणा,राजकुमार यादव,विजय दांगी, प्रकाश यादव, सहदेव यादव,उदय यादव, संजय पंडित, अनुराग मित्तल उर्फ सीकू, लेखराज यादव, लीलो सिंह भोक्ता, दीपू यादव, प्रकाश सिन्हा, गणेश महतो,रंजीत अग्रवाल, सुमन रॉय, राजेश यादव, सोमर उरांव, सुबोध महतो,रोहित पांडे, मनोज पांडे, कपिल दांगी,रोशन पांडे,सहित आसपास के सैंकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List