कुशीनगर : टीका से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराएं- सीएमओ
On
सघन मिशन इन्द्रधनुष 5-0 के दूसरे चरण का अभियान 11 से
कुशीनगर। नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती को टीका लगाने के लिए 11 सितम्बर से विशेष अभियान का शुभारंभ होगा। जो 16 सितम्बर तक चलेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.सुरेश पटारिया ने कहा कि टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती को प्रतिरक्षित करने के उद्देश्य से ' सघन मिशन इन्द्र धनुष-5-0' का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत दूसरे चरण का अभियान 11 सितम्बर दिन सोमवार से चलेगा। इस अभियान के माध्यम से गर्भवती तथा 0-5 वर्ष तक के बच्चों को 12 विभिन्न बीमारियों से जैसे- तपेदिक, गलागोटू, टिटनेस, काली-खांसी, इन्फ्लूएंजा, हेपेटाइटिस बी, खसरा, रूबेला, दिमागी बुखार( जापानी इंसेफलाटिस) निमोनिया, पोलियो एवं रोटा वायरस जनित डायरिया से बचाव के लिए पूर्णतः प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त बारह बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिए पांच साल में सात बार टीकाकरण जरूरी है।
यह टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार है। गर्भवती तथा बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला है। इस लिए टीकाकरण को अपनाने की जरुरत है। प्रत्येक बच्चे को सभी टीकों की सभी खुराकें सही समय पर दी जानी आवश्यक है। मिजिल्स रूबेला जैसी गंभीर बीमारियों के दिसम्बर 2023 तक उन्मूलन के लक्ष्य के दृष्टिगत टीकाकरण और भी आवश्यक हो जाता है।
सीएमओ ने जन सामान्य से अपील कि है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों और गर्भवती के उत्तम स्वास्थ्य के लिए चलाए जाने वाले लाभकारी अभियान ' सघन मिशन इन्द्रधनुष 5-0 ' की सफलता के लिए पूर्ण मनोयोग से सहयोग करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया है कि इस अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता से इसे जनान्दोलन का स्वरूप प्रदान करें। शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए सरकारी विभागों, गैर सरकारी संस्थाओं, स्वयं सेवी संगठनों, प्रबुद्धजनों, धर्मगुरूओं, युवाओं और अभिभावकों से भी सहयोग लिया जाए। ताकि प्रदेश के हर बच्चे को जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ.संजय गुप्ता ने बताया कि इस समय डिप्थीरिया नाम की बीमारी जिले में पांव पसार रही है। कुछ बड़े बच्चो में डिफ्थीरिया के लक्षण पाए गए इन बच्चो को 5 साल की उम्र, 10 साल की उम्र और 16 साल की उम्र पर लगने वाला डीपीटी /टीडी टीका नही लगा था। डिप्थीरिया और खसरा एक जानलेवा बीमारी है, जिससे बचने के लिए एक मात्र उपाय टीकाकरण है। डिप्थीरिया के लिए पेंटा और डीपीटी लगाते है। खसरा के लिए मिजिल्स रूबेला ( एमआर)।
शत प्रतिशत नियमित टीकाकरण के लिए 11 से 16 सितम्बर तक चलने वाले सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान में टीके से वंचित बच्चों का टीका नजदीक के स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर जाकर जरूर लगवा लें। अगर टीकाकरण से एक भी बच्चा छूट जाएगा तो सुरक्षा चक्र टूट जाएगा। यह टीका सरकारी प्रावधान के तहत लगाया जाता है।
Tags: kushinagar
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
18 Dec 2025
18 Dec 2025
18 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
18 Dec 2025 21:55:11
Bank Holiday: अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है, तो यह खबर आपके लिए अहम है। शुक्रवार,...
अंतर्राष्ट्रीय
17 Dec 2025 17:40:11
International Desk यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Comment List