चोरी की घटनाओ का पर्दाफाश  करने मे खजनी पुलिस नाकाम 

तीन माह मे लाखो के चोरी के घटनाओं का पर्दाफाश न होने से वादी निराश

चोरी की घटनाओ का पर्दाफाश  करने मे खजनी पुलिस नाकाम 

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर

जनपद के दक्षिणांचल क्षेत्र खजनी में हुए बड़ी चोरियों के मामले मे अब कोई आवरण नही कर पाई है खजनी पुलिस छोटी घटनाओ की तो पुलिस संज्ञान ही नहीं लेती पर बड़ी घटनाओं के पर्दाफान्स में फेल है,  चोरी  के बड़े वारदात होने के वजह स्थानीय प्रभारी निरिकक्षक का स्थान्तरण भी हुआ ,जिसको लेकर नए प्रभारी भेजे गए ,लेकिन नए इंचार्ज चोरी की घटना ही भूल गए पीड़ित परिवार का भी आस टूट गया । 

बताते चले कि खजनी थाना में बिगत तीन महीने के अंदर दर्जनों चोरियां हुई जिसमें लाखो लाख रुपये का जेवर व नगदी चोर चुरा ले गये खजनी पुलिस मुकदमा दर्ज कर इति श्री कर ली। उदाहरण के तौर पर  खजनी थाना क्षेत्र के पांडेपूरा में तिजोरी तोड़कर 16लाख रुपए का जेवर और ₹50000 नगद चोर चुरा ले गए।


दूसरी घटना डोडो में मोबाइल की दुकान पर ताला तोड़कर लाखों का सामान व नगदी चुरा ले गए। तीसरी घटना भलुवान गांव के एकही रात दो घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए 13 लाख के जेवरा सहित 14000 रुपये नगदी चुरा ले गये।
चर्चा है

युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा  Read More युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा 

इसी चोरी को लेकर इस्पेक्टर सुबोध कुमार को यहां से हटाया गया और तेजतर्रार इंस्पेक्टर राजेश कुमार की तैनाती कि गयी, लगभग तीन माह बीत गया चोरों को कौन कहे उनकी परछाई तक नहीं पहुंच सकी, खजनी पुलिस केवल हवा में डंडा पीट रही है।

गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप Read More गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप


क्षेत्र में इस इस दर्जनों चोरी को घटनाओं को लेकर काफी लोगों में भय व्याप्त हैं ।

ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप Read More ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप

उपरोक्त चोरी के घटनाओ में खुलासे को लेकर सीओ खजनी अंजनी कुमार पांडेय ने बताया चोरी के घटना को लेकर प्रयास जारी है ,जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा, सर्विलांस के जरिये टीम काम कर रही है,

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel