चोरी की घटनाओ का पर्दाफाश करने मे खजनी पुलिस नाकाम
तीन माह मे लाखो के चोरी के घटनाओं का पर्दाफाश न होने से वादी निराश
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर
बताते चले कि खजनी थाना में बिगत तीन महीने के अंदर दर्जनों चोरियां हुई जिसमें लाखो लाख रुपये का जेवर व नगदी चोर चुरा ले गये खजनी पुलिस मुकदमा दर्ज कर इति श्री कर ली। उदाहरण के तौर पर खजनी थाना क्षेत्र के पांडेपूरा में तिजोरी तोड़कर 16लाख रुपए का जेवर और ₹50000 नगद चोर चुरा ले गए।
दूसरी घटना डोडो में मोबाइल की दुकान पर ताला तोड़कर लाखों का सामान व नगदी चुरा ले गए। तीसरी घटना भलुवान गांव के एकही रात दो घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए 13 लाख के जेवरा सहित 14000 रुपये नगदी चुरा ले गये।
चर्चा है
इसी चोरी को लेकर इस्पेक्टर सुबोध कुमार को यहां से हटाया गया और तेजतर्रार इंस्पेक्टर राजेश कुमार की तैनाती कि गयी, लगभग तीन माह बीत गया चोरों को कौन कहे उनकी परछाई तक नहीं पहुंच सकी, खजनी पुलिस केवल हवा में डंडा पीट रही है।
क्षेत्र में इस इस दर्जनों चोरी को घटनाओं को लेकर काफी लोगों में भय व्याप्त हैं ।
उपरोक्त चोरी के घटनाओ में खुलासे को लेकर सीओ खजनी अंजनी कुमार पांडेय ने बताया चोरी के घटना को लेकर प्रयास जारी है ,जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा, सर्विलांस के जरिये टीम काम कर रही है,

Comment List