श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूरे जनपद व नगर क्षेत्र में बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव।
उन्नाव श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूरे जनपद के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों मे पुलिस लाइन व थानों में बांगरमऊ कोतवाली परिसर में भी बड़ी धूमधाम से कृष्ण कन्हैया लाल की झांकी सजाई गई। रवि नादान जागरण पार्टी की टीम के आए कलाकारों ने बहुत ही एक से एक सुंदर झांकी निकालकर आए हुए भक्तों का मन मोह लिया
वही कलाकारों ने नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की आज ब्रज में होली रे रसिया जैसे गीतों पर आए हुए नगर के संभ्रांत व्यक्तियों व पुलिस कर्मियों को नाचने पर मजबूर कर दिया। बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह की तरफ से नगर से आए सभी संभ्रांत लोगों को भोजन की व्यवस्था की गई।इस मौके पर विधायक श्रीकांत कटियार युवा भाजपा नेता पुनीत गुप्ता अनमोल श्रीवास्तव,
सपा नेता डाक्टर मुन्ना अल्वी, धर्मेंद्र सिंह, राहुल रस्तोगी, हिमांशु गुप्ता, आसपास ग्राम सभाओं के प्रधान जनप्रतिनिधि आदि सैकड़ो लोगों लोगों ने पहुंच कर कृष्ण कन्हैया लाल के दरबार में हाजिरी लगाई।
Comment List