कुए में गिरा आवारा पशु, बाहर निकालने पर,हुई मौत

कुए में गिरा आवारा पशु, बाहर निकालने पर,हुई मौत

स्वतंत्र प्रभात
मेजा प्रयागराज।

मेजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उचडीह बाजार शारदा माता के मंदिर के समीप प्रधान मुन्ना के घर के बग़ल गुरुवार को शाम तकरीबन छ:बजे  आवारा पशु कुआं में गिर गया। जिससे गौवंश की दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची प्रशानिक टीम  निकालने के लिए पहुंचे लेकिन रात होने के कारण कुआ में गंदगी होने के कारण निकालने में नाकामब रहे। शुक्रवार सुबह गांव के ग्रामीण व फायर ब्रिगेड प्रशासनिक टीम  और सोनबरसा गांव के रिक्शा चालक की मदद से आवरा पशु को निकाला गया। 

बता दे की रिक्शा चालक दिनेश कुमार बहोत ही बहादुरी दिखाते हुवे कुंआ के अंदर गया लेकिन घुटन के कारण वह पांच मिनट ही अन्दर रह पाया,फिर कुए में प्रशानिक टीम द्वारा दवा का छिड़काव किया गया। फिर दिनेश कुमार कुए में फिर पैंतालिस मिनट रहने के बाद दो रस्सी से बांधकर ऊपर ला रहे थे 

ऊपर आ ही गया था तो एक रस्सी टूट गई लेकिन प्रशानिक टीम और गांव की कड़ी मेहनत से उसे बाहर निकाला गया।ज्यादा देर पानी में रहने से पशु की मृत्यु हो गई।शायद उसे रात में ही निकाला जाता तो उसकी मृत्यु न होती । 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

हाई कोर्ट के संज्ञान के  बाद जांच करने पहुंची टीम को मिला तालाबों  की 40% जमीनों पर अवैध कब्जा हाई कोर्ट के संज्ञान के  बाद जांच करने पहुंची टीम को मिला तालाबों  की 40% जमीनों पर अवैध कब्जा
शाहजहांपुर/जनपद के विकासखंड जैतीपुर की ग्राम पंचायत गढ़िया रंगीन में भ्रष्टाचार  विकास कार्यों में और सूरज ने हमारा घटिया सामग्री...

अंतर्राष्ट्रीय

रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था
Internation Desk  इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। नेतन्याहू ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।