
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, छेड़-छाड़ और बलबा का मुकदमा दर्ज,
प्रधान पति को हरपुर बुदहट पुलिस ने भेजा जेल
रिपोर्ट/चक्र सुदर्शन शुक्ल
सहजनवा। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के सोनबरसा कार्पोरेशन बाबू पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेउसा निवासी ग्राम प्रधान रुक्मिणी देवी पत्नी ब्यास मुनि और सत्यप्रकाश पुत्र स्व अनिरुद्ध दूबे ने थाना पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया है।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत भेउसा निवासिनी रुक्मिणी पत्नी ब्यास मुनि ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि हम अपने नए मकान से घर पर आ रही थी कि गांव के ही अंकित दूबे पुत्र मृत्युंजय दूबे और सत्यप्रकाश पाठक स्व अनिरुद्ध पाठक ने हमें गाली गुप्ता मारते पीटते हुए छेड़ छाड़ करने लगे , तहरीर पर पुलिस ने धारा 323,354,427,452,504,506 मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं सत्यप्रकाश पाठक की तहरीर पर प्रधान रुक्मिणी पत्नी को ब्यास मुनी ,प्रधान पति ब्यास मुनि, कोमल, कल्प नाथ ,पुत्र राम प्रसाद, राम पराग, सुकदेव पुत्र कल्पनाथ, खुशिहाल पुत्र लवटू,बुद्धू पुत्र लालधर के खिलाफ धारा 147,148,323 ,427, 352,452,504,506 आईपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज कर प्रधान पति ब्यास मुनि को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List