कुशीनगर : अजब लोग गजब दुनिया अब शवदाह गृह का होगा अंतिम संस्कार कहा गए इसका किरदार
नदी क्षेत्र में आधा अधुरा शवदाह गृह निर्माण करा फरार हो गया ठीकेदार,अब कौन लेगा सुध..?
करोड़ो की लागत से बनाया गया शवदाह गृह अब नदी में हो जायेगा विलीन
अजित यादव
गंडक नदी के तट पर करोड़ों रुपये खर्च कर बनाया गया तीन शवदाह गृह अब भी अधूरा है। जो भी हो ऐसी जगह बना जहां लोग अंतिम संस्कार करना नामुनासिब मानते हैं। जिसका आज आलम ये भी है कि नदी की कटान से दो शवदाह गृह कभी भी नदी में विलेन हो सकते हैं। क्षेत्रीय ग्रामीणो ने अपनी जांच-पड़ताल कार्रवाई की मांग की है।
विदित हो कि खड्डा नगर प्रशासन ने छितौनी गांव में स्थित दधी गांव के प्रमुख इलाके (एसपीआर बी) के पास करीब 29 लाख की लागत से शवदाह गृह का निर्माण कराया, लेकिन अभी एक साल भी नहीं हुआ कि अब करोड़ो का शव दाह गृह नदी नदी पर बना है। इन समानों के लिए विवस हो उठायें हैं।
रिवोल्यूशन का मानना है कि गलत जगह के साथ नदी के करीब निर्माण होने से इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है। नदी ने कटान भी शुरू कर दिया है। वर्ष 2015-2016 में गंडक नदी के छितौनी मंदिर के वीरभार चैलेंज के पास नगर पंचायत प्रशासन ने 67 लाख रुपये की लागत से शवदाह गृह का निर्माण कार्य शुरू किया।
लेकिन अधूरा निर्माण कार्यशाला चैम्प हो गया। इसका सुध भी नगर प्रशासन नहीं ले रहा है। फैजाबाद राज विभाग की ओर से करीब 25 लाख रुपये की लागत से छितौनी द्वीप केकॉम 5.100 के करीब चंबा (स्पार ए) के अप साइड में शवदाह गृह का निर्माण हुआ है।
Read More इटियाथोक ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की सामान्य बैठक सम्पन्न, विकास प्रस्तावों को मिली मंजूरीएस डी ओ ने मना किया लेकिन नगर प्रशासन ने नहीं माना
निर्माण के समय मलाशय खंड के प्रत्यास्थ पक्ष बी.बी. मिश्रा ने नदी के तट पर निर्माण कार्य से मना किया था। लेकिन पुरातात्विक राज विभाग की ओर से शवदाह गृह का निर्माण कराया गया। इन दिनों शवदाह गृह नदी में समाने के अवशेष हैं। इसका कुछ हिस्सा नदी में विलीन हो गया है।

Comment List