कुशीनगर : आकांक्षित ब्लॉक विशुनपुरा के गांवों की सड़के बदहाल,ओवर हेड टैंक बना हाथी का दांत

डुमरी गांव से मंसाछापर,बेतिया,विशुनपुरा, हिरनही, माघी कोठिलवा, बाजूपट्टी,पडरी पिपरपाती, बाजूपट्टी, सिंघापट्टी अहिरौली सुगौली चौराहा आदि गांवों की सड़क तो सड़क बदहाल है ही गांवों में लगा ओवर हेड टैंक सफेद हाथी का दांत हो गया साबित 

कुशीनगर : आकांक्षित ब्लॉक विशुनपुरा के गांवों की सड़के बदहाल,ओवर हेड टैंक बना हाथी का दांत

ब्यूरो प्रमुख प्रमोद रौनियार

कुशीनगर, स्वतंत्र प्रभात। उत्तर प्रदेश में ब्लॉको की गणना में एक ब्लॉक कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा को प्रदेश में विकाशित ब्लॉक की कई करोड़ का तोहफा मिला हैं। जिस ब्लॉक में दर्जनों गांवो की सड़के बदहाल जी सड़क तो सड़क हैं गांवों में वर्षो से शुद्ध पेयजल हेतु लगा ओवर हेड टैंक सफेद हाथी पहचान बनी हैं, जिससे आज तक एक बूंद पानी मुहैया नही हो पाया,वो हैं आकांक्षित विशुनपुरा ब्लॉक। 

Screenshot_2023-08-24-11-27-18-330-edit_com.android.chrome

विकास खंड बिशनपुरा क्षेत्र के आधा दर्जन मेन सड़कों पर बारीश होने पर जलजमाव व क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय ग्रामीण व राहगीर परेशान मुख्य सड़क डुमरी चौराहे से मंसाछापर बाजार तक लगभग तीन किलोमीटर गढ़ा होने से जलजमाव होने से सड़क बदहाल स्थिति में है। बुधवार को प्रधान राजिव मिश्रा ग्रामीणों ने विरोध जताया कि अनेकों बार विभाग व राजनीतिक गणों से शिकायत करने के बाद भी नहीं सुनवाई हुई । ग्राम प्रधान बेतिया उदयभान गोंड, प्रधान बिशनपुरा , प्रधान हिरनही जयचंद कुशवाहा, प्रधान माघी कोठिलवा नथुनी चौहान,बाजुपट्टी प्रधान जितेंद्र कुशवाहा, पड़री पिपरपाती प्रधान जवाहिर यादव, राजेश मद्धेशिया, दिपक राव, सतीश कुमार, मुकेश श्रीवास्तव, लोगों का कहना है ब्लाक मुख्यालय विशुनपुरा तक जाने वाली एक

गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप Read More गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप

IMG-20230824-WA0008

विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात  Read More विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात 

मात्र सड़क लगभग पांच वर्षों से ऐसे बदहाल स्थिति में है सैकड़ों गांवों को जोड़ने वाली सड़क जो ब्लाक बिशनपुरा से पडरौना तक मंसाछापर बाजार में सैंकड़ों बच्चों व बच्चियों को स्कूल आने जाना लगा रहता है इस स्थिति में आए दिन स्कूल ड्रेस खराब हो जाता है जिससे अभिभावक परेशान व शिक्षक परेशान रहते हैं कई बार बच्चे गिर कर चोटिल हो जातें हैं । इसी तरह बांसी सिंघापट्टी मेन रोड से गांव होकर फुलवरिया स्थान तक जाने वाली सड़क पर दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क पुरी तरह से बदहाल स्थिति में है बिडिसी भुट्टी प्रसाद (विकलांग ) ने बताया कि इस में अनेकों बार लिखित शिकायत दिया गया फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई आज तक गंदगी व किचड़ में आना जाना लगा है। 

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया, Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया,

IMG_20230813_092120_1635925279_640x320

अहिरौली से सुगौली जोड़ने वाली सड़क हो या भैरोगंज बाजार से पुरर्नहा तक जाने वाली सड़क जो बिशनपुरा के डुमरा गांव के बिचो बिच निकले वाली सड़क जलजमाव स्थिति में है। मेन मार्ग से किन्नर पट्टी से माघी कोठिलवा होते हुए बिहार सिंचाई बंधे तक जाने वाली सड़क लगभग पांच किमी का रोड टुट कर ध्वस्त हो गया है वहीं पचमोड़वा चौंक से खिरकिया बगिचा मेन रोड तक जोड़ने वाली सड़क ध्वस्त। पडरौना/जटहा मेन रोड से पटहेरीया अबादकारी होते हुए बबुईया तक लगभग तीन किलोमीटर टुट कर गढ़ों में तब्दील हो गया है पांच बर्ष पहले हुआ था रिपेयरिंग। इन सड़कों को बनवाना जन हित में मरम्मत करवाना अति आवश्यक है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel