श्याम चरित मानस के रचनाकार माधवदास की पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
स्वतंत्र प्रभात:-मनोज पाण्डेय
श्याम चरित मानस लोक साहित्य न्यास के तत्वावधान में श्याम चरित मानस के रचयिता,लोकगीत बिरहा सम्राट एवं लोक साहित्यकार माधव दास की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

न्यास के अध्यक्ष पवन माधव यादव ने बताया कि वे रात दिन कलम से खेलते रहे और इण्टर कालेज पलिया में निष्ठा पूर्वक पुस्तकालय सहायक के पद पर कार्यरत रहते हुए सामाजिक दायित्वों की पूर्ति करते रहे। न्यास के सचिव सर्वेश कान्त वर्मा सरल ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि माधव दास का जन्म 11नवम्बर 1948 तथा परिनिर्वाण 22 अगस्त 2021 को हुआ।
माधव दास श्री श्याम चरित मानस महाकाव्य का अवधी भाषा में रचना कर जनपद का मान बढ़ा गये। माधव दास एक अच्छे गीतकार और गायक भी थे। उनके द्वारा रचे गए बिरहा एवं लोकगीतों को उनके सैकड़ों शिष्य आज भी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में संगीतमयी प्रस्तुति देकर लोकगीत की परंपरा को आगे लेकर चल रहे हैं।
उनके द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनके शिष्यों,ईष्ट मित्रों, सगे संबंधियों द्वारा उन्हें पुष्पांजलि दी गयी। पानी से प्यासी धरती पर बरसते बादलों ने मानो दिव्य आत्मा को जलांजलि दे रहे हो। संरक्षक ओमप्रकाश यादव दूरभाष के माध्यम से श्रद्धा सुमन प्रेषित किये।

उनके जन्मोत्सव को संगीतमयी माधव महोत्सव 4 नवम्बर 2023 के रूप में मनाया जाना सर्व सम्मति से तय किया गया। इस मौके पर सौरभ यादव,सभाजीत यादव,जय बहादुर यादव, बृजेश यादव, आदित्य यादव,मानस कंज, शिव पूजन यादव दुर्गेश यादव, बाबू लाल पाल, जोखूराम यादव, कल्लू निषाद, संतराम निषाद,महेश प्रधान,डॉ संतराम यादव मालवा ग्राम प्रधान बी के यादव दिनेश वर्मा सहित उनके सैकड़ों चहेतों ने स्मारक स्थल पर पुष्प चढ़ा कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दिया।

Comment List