बीकापुर : शिक्षक को वाहन से रौंदने वाला युवक पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

बीकापुर : शिक्षक को वाहन से रौंदने वाला युवक पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

स्वतंत्र प्रभात

बीकापुर,अयोध्या। पुलिस के लिए पहेली बने रिटायर्ड शिक्षक को दिन दहाड़े वाहन से रौंदने वाले शख्स को आखिरकार मुकामी पुलिस सहित जिले की अन्य थानों की पुलिस की मदत से सोमवार की आधीरात एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो यह मुठभेड़ गयासपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गौराघाट पर हुई बताई जा रही हैं और युवक के पैर में गोली लगने से वह घायल भी हुआ है। लेकिन पुलिस महकमा अभी मामले में कुछ बोलने से परहेज कर रहा है। हत्त्या के मुकदमे के आरोपी मोहम्मद जुबेर की खोजबीन करना पुलिस के लिए कांटो भरा रहा। कई टीमो के साथ पुलिस उसके करीबियों की धड़पकड़ कर उसकी सुरागरसी कराने की कोशिश कर रही थी। लेकिन वह पुलिस के हाथ नही लग रही था और महकमे के लिए पहेली बना हुआ था। पुलिस सूत्रों की माने तो मामले में प्रयोग की गयीं बोलेरो वाहन मोहम्मद जुबेर के दोस्त के रिश्तेदार ने दिलाई थी। पकड़े गये शख्स के करीबी दोस्त तथा अन्य कई लोगो को हिरासत में लेकर पुलिस घटना के तह तक जाने का प्रयास कर रही थी और उसे कामयाबी भी मिल गयी। जिससे महकमे ने राहत की सांस ली हैं।
सूत्रों का मानना है कि पुलिस क्षेत्राधिकारी ड़ा0 राजेश कुमार तिवारी की मेहनत रंग लाई।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel