कुशीनगर : ग्रामीण क्षेत्रों में खूब दिखी स्वतंत्रता दिवस की दीवानगी

कुशीनगर : ग्रामीण क्षेत्रों में खूब दिखी स्वतंत्रता दिवस की दीवानगी

ब्यूरो प्रमुख प्रमोद रौनियार

कुशीनगर, स्वतंत्र प्रभात। लगभग 800 वर्षों तक आक्रमणकारी इस्लामिक एवं ईसाइयों और अंग्रेजों के विरुद्ध घोर लड़ाई के बाद भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ। भारतीय लड़ाई लड़ते रहे लड़ते-लड़ते लाखों की संख्या में रणबाकुरें मारे गए और सैकड़ों की संख्या में फांसी पर लटका दिये गये। क्रांतिकारी व वीरांगनाओं की वीरता को देख इस लड़ाई को भारत के प्रत्येक गांव वासियों के जत्थों ने लड़ा, जिससे अंग्रेजो को भारत छोड़ भागना पड़ा। 

आज उनके संघर्षो और बलिदानों को पुरा देश याद करता है और उन्हे नमन कर रहा हैं। इस स्वतंत्रता दिवस को गांव से लेकर शहर तक बड़े ही विविध तरीको से मनाया जाता है। इसी कड़ी कुशीनगर जनपद के आकांक्षात्मक विकास खंड विशुनपुरा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधानों द्वारा ध्वजारोहण किया गया, इस अवसर पर एकत्रित ग्रामीणों को मिष्ठान जलपान कराया गया। 

IMG_20230815_145316

इसी कड़ी में ग्राम पंचायत अहिरौली के ग्राम प्रधान सुरेश जायसवाल ग्राम ग्राम पंचायत पखनहा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुनीब भारती ग्राम पंचायत  ग्राम पंचायत बबुईया हरपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमाशंकर मिश्र माघी कोठिलवा के ग्राम प्रधान गोबरी उर्फ नथुनी चौहान जटहा बाजार ग्राम प्रधान मोहन कुशवाहा जरार ग्राम प्रधान सतीश गौतम ग्राम पंचायत कटाई भरपुरवा के ग्राम प्रधान नर्वदेश्वर चौरसिया सहित समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में पूरे धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel