हेतापट्टी थाना थरवई में हुई घटना का पर्दाफाश।पुलिस मुठभेड़ में 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार।
अपराध में सामिल पाच महिलाए भी पुलिस की गिरफ्त में। आभूषण सहित 73हजार रुपए बरामद।
On
अपराध में सामिल पाच महिलाए भी पुलिस की गिरफ्त में। आभूषण सहित 73हजार रुपए बरामद।
स्वतंत्र प्रभात ।
ब्यूरो प्रयागराज। थरवई थाना क्षेत्र के हेतापट्टी गांव में रविवार की रात हुई डकैती और हत्या का का पुलिस और एसओजी टीम में ने पर्दा पास कर दिया है यह वारदात जनपद शाहजहाँपुर के थाना निगोही स्थित गाँव ईशापुर, मिल्किया के बद्दीक मारवाड़ी घुमन्तू गिरोह द्वारा कारित की गयी थी
पुलिस ने पुलिस ने इस वारदात में शामिल
04 अभियुक्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करकेलूटे गये जेवरात(सफेद एवं पीली धातु), तथा 73064/- रूपये बरामद किया है।गिरोह के लिये रेकी करने वाली 05 महिला भी गिरफ्तार की गई।
पूरे मामले को पूरे मामले का विवरण देते हुए उपायुक्त प्रयागराज ने बताया कि दिनांक 11/08/2023 को थाना शंकरगढ़ में गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछताछ से मिली लीड एवं मुखबिर की सूचना पर हेतापट्टी थाना थरवई में हुई घटना (मु0अ0सं0-234/23) के सफल अनावरण के लिये चल रहे गहन अभियान में कुछ महत्वपूर्ण दिशा मिली थी। इसी क्रम में थाना थरवई, थाना नवाबगंज व एस0ओ0जी0 गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 13/08/2023 की सुबह समय करीब 03.30 पर लालगोपालगंज, थाना नवाबगंज पर मुठभेड़ में 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किये गये ।
मुखबिर की इस सूचना पर कि घटना मे शामिल अभियुक्तगण रेलवे स्टेशन लालगोपालगंज से भोर वाली ट्रेन पकड़ कर लखनऊ की ओर जाने वाले है, प्रभारी एस0ओ0जी0 गंगानगर, प्रभारी निरीक्षक थरवई व प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन लालगोपालगंज मार्ग पर मुठभेड़ के उपरान्त 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 02 अदद तमंचा .315 बोर मय 02 अदद खोखा कारतूस .315 बोर एवं थाना थरवई की हत्या सहित लूट की घटना से सम्बंधित माल की बरामदगी की गयी ।
इस मुठभेड़ मे अभियुक्त धीरेन्द्र उर्फ लड्डू एवं कुशलपाल उर्फ कृष्णा के पैर मे गोली लगी है । आरोपियों से पूछताछ के उपरान्त गिरफ्तार अभियुक्त दयाराम एवं नन्हे उर्फ जयराम की निशानदेही पर इनके परिवार की 05 महिलाओ को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत मनीलाल का ईनारा के पास से गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से हत्या सहित लूट की घटना से सम्बंधित रूपये व सोने चाँदी के आभूषण बरामद किये गये, इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध मे थाना नवाबगंज मे मु0अ0सं0-361/23 धारा 307 भा0द0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण।
दयाराम पुत्र स्व0 पुत्तू निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर. धीरेन्द्र उर्फ लड्डू पुत्र कृपाल निवासी ग्राम मिलकिया थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर. नन्हे उर्फ जयराम पुत्र कृपाल निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर. कुशल पाल उर्फ कृष्णा पुत्र नन्हे सिंह निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुरबताए गए है।
अभियुक्त दयाराम पुत्र स्व0 पुत्तू निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर के उपर पीली भीत सहजहापुर नवाबगंज थरवई में कुल 11मुकदमे लूट और हत्या जैसी घटनाओं का कायम है।
अभियुक्त धीरेन्द्र उर्फ लड्डू पुत्र कृपाल निवासी ग्राम मिलकिया थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर पर एटा शाहजहांपुर तथा प्रयागराज के थरवई और नवाबगंज में कुल 8 मुकदमे पंजीकृत हैं
नन्हे उर्फ जयराम पुत्र कृपाल निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर के ऊपr.दो मुकदमा कायम है।
कुशल पाल उर्फ कृष्णा पुत्र नन्हे सिंह निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर के ऊपर
मु0अ0सं0-361/23 धारा 307 भा0द0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
मु0अ0सं0- 234/23 धारा 302/394/452/323/506 भा0द0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज में कायम है।
इनके साथ में इनके साथ में इनका सहयोग और राखी करने वाली पांच महिलाएं भी गिरफ्तार की गई है जिसमें जिसमें
. बेलावती पत्नी दयाराम निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर
.शान्ति देवी पत्नी धीरेन्द्र उर्फ लड्डू निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर.वेदवती पत्नी नन्हे निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर
लीलावती पत्नी स्व0 कृपाल निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर
.गंगादेवी उर्फ झिलमिला पत्नी स्व0 बलीराम निवासी मिलकिया थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर है।
महिलाओं पर भी उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर थरवई तथा नवाबगंज में कई मुकदमे कायम है।
माल बरामद।
पकड़े गए बदमाशों और महिलाओं के कब्जे से लुटा गया सोने की अंगूठी बिछिया पायल मांग का टीका सोने की चूड़ी मोबाइल फोन, रेलवे का टिकट सहित कुल 73 हजार से अधिक रुपया बरामद किया गया।
पुलिस आयुक्त द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में घटना का विवरण देते हुए बताया गया की अन्तर्जनपदीय घुमंतू गिरोह के सदस्य डेरा बनाकर औरतो और बच्चो के साथ रहते है, जिनमे महिलाऐं चटाई, खिलौने आदि बेचने का दिखावा कर घूम-घूम कर सोने चाँदी की दुकानो(विशेषतः ग्रामीण क्षेत्र की दुकानो) की रेकी करती है, टारगेट चिन्हित होने के पश्चात गिरोह के सदस्य सी0सी0टी0वी0 कैमरो की निगरानी से बचते हुये शाम को खेतो के रास्ते निकलते है । इनके पास सब्बल तथा पेंचकस रहते है। पूर्व चिन्हित टारगेट के आस-पास से मौका देखते हुये पेड़ की डाल तोड़कर डण्डे आदि की व्यवस्था करते है, फिर आधी रात के आस पास चिन्हित किये गये दुकान/मकान पर पहुँचते है। एक व्यक्ति पूर्व चिन्हित दरवाजे पर दस्तक देता है, दरवाजा खुलने पर अभियुक्तगण एक साथ घुस कर चिन्हित दुकान/मकान मे मौजूद व्यक्तियो/औरतो/बच्चो के सिरो पर प्रहार करके लूट-पाट करते है । घटना को अन्जाम देने के पश्चात अभियुक्तगण तुरन्त ही अपने डेरे की जगह बदल देते है । एक ही समय में इनके अलग-अलग गिरोह कई डेरे डालकर अलग-अलग स्थानों पर घूमते रहते है। एक ही गाँव में एक से अधिक घर अथवा दुकान पर घटना करते समय ये पुलिस को गुमराह करने के लिये अपनी संख्या एवं अपने कपड़े बदल लेते है। इस तरह एक ही घटनाक्रम के बारे में पीड़ितों का बयान, अभियुक्तों की संख्या एवं उनकी पहचान के बारे में अलग-अलग हो जाता है और पुलिस के गुमराह होने की सम्भावना बढ़ जाती है।
गिरफ्तार अभियुक्तों से अभी तक हुयी प्राथमिक पूछताछ से पता चला है कि यह गिरोह प्रयागराज में हेतापट्टी में घटित घटना से लगभग एक सप्ताह पहले आया था। यह गिरोह जनपद शाहजहाँपुर से बरेली होते हुये ट्रेन से प्रयागराज पहुँचा था। प्रयागराज के भिन्न-भिन्न स्थानों में डेरा डालकर रह रहा था।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर के द्वारा एक Dedicated टीम का गठन किया गया है जो इस गिरोह के पिछले वर्ष के मूवमेन्ट ज्ञात कर उन स्थानों से और अधिक जानकारी जुटायेगी।
गिरफ्तार करने और मामले का सफल अनाकरण अनावरण करने वाली टीम में
निरी0 अनूप सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबगंज निरी0 लोकेन्द्र त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक थाना थरवई . उ0नि0 दिनेश सिंह, प्रभारी एस0ओ0जी0 . उ0नि0 सोहराब अहमद थाना थरवई . उ0नि0 सूर्यप्रकाश दुबे, थाना नवाबगंज और उनकी टीम सामिल है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
17 Dec 2025
16 Dec 2025
16 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
16 Dec 2025 21:35:59
Kal Ka Mausam: देशभर में मौसम इस समय लगातार करवट बदल रहा है। कहीं शीत लहर लोगों को ठिठुरा रही...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List